Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद में सट्टा माफिया हसनैन की 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

UP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव कल, 9674 अधिवक्ता करेंगे मतदान, 200 प्रत्याशी मैदान में

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मतदान मंगलवार को होगा. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक न्यू अधिवक्ता चैम्बर्स बिल्डिंग के भूतल पार्किंग में CCTV निगरानी में कराया जाएगा. अध्यक्ष, महासचिव समेत विभिन्न पदों पर कुल 200 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुल 9674 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अधिवक्ताओं को ड्रेस में आना और अपना आईडी कार्ड लाना अनिवार्य होगा. मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा ने तैयारियों की जानकारी दी है.

सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव का वीडियो वायरल, महिलाओं के सामने कुर्सी पर जूते पहनकर बैठे दिखे

सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में वे पार्टी कार्यालय में कुर्सी पर जूते पहने और पैर फैलाकर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि पास में सपा की महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं. यह दृश्य लोगों में आक्रोश और सवाल खड़े कर रहा है, खासकर तब, जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव महिला सम्मान की बात करते हैं. क्या यही है सपा का असली चेहरा?

रायबरेली: अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सीवर का गंदा पानी भरा, अधिकारियों-कर्मचारियों को आने-जाने में दिक्कत

रायबरेली में विद्युत वितरण प्रथम खंड के अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। इससे अधिकारियों, कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को ऑफिस आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या कोई नई नहीं, बल्कि वर्षों से बनी हुई है। जलभराव और गंदगी से तंग आकर नेगी राम नामक व्यक्ति ने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द समाधान की मांग की है। बावजूद इसके अब तक स्थायी समाधान नहीं निकल सका है। कर्मचारी और उपभोक्ता दोनों ही नाराज हैं।

बाराबंकी: शराब के नशे में स्कूल वैन चला रहा था ड्राइवर, यातायात पुलिस ने पकड़ा

बाराबंकी में यातायात पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत एक बड़ी लापरवाही पकड़ी. सैनिक पब्लिक स्कूल के वाहन चालक को शराब के नशे में धुत पाया गया. ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में 175 एमएल शराब की पुष्टि हुई. यातायात प्रभारी रामयतन खुद स्कूली वाहन को कोतवाली तक लेकर गए. चालक को हिरासत में लिया गया और स्कूल प्रबंधन को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है. बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले इस चालक पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

फर्रुखाबाद: सट्टा माफिया हसनैन की 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

फर्रुखाबाद में सट्टा माफिया हसनैन और उसके सहयोगियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित हसनैन, नसीम बानो, मेराज, अफजल और दिलशाद खां की करीब 3 करोड़ 12 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की गई. पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने माफिया के कई आलीशान मकानों पर कुर्की की कार्रवाई की. जिला प्रशासन की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है. क्षेत्र में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

कासगंज: 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर चोर गिरफ्तार, 12 लाख के जेवरात व असलहा बरामद

एसओजी व सर्विलांस टीम ने कासगंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी अंतर्जनपदीय चोर जय प्रकाश उर्फ जे.पी. को गिरफ्तार कर लिया. पटियाली थाना क्षेत्र में हुई तीन नकबजनी घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने करीब 12 लाख के सोने-चांदी के आभूषण, 5 हजार नकद, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और लोहे की रॉड बरामद की. जे.पी. के खिलाफ कासगंज, एटा, अलीगढ़ व फिरोजाबाद में 30 से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं. वह चोरी और लूट की वारदातों को अपने गिरोह के साथ अंजाम देता था.

सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव की दिनदहाड़े पिटाई, वीडियो वायरल

श्रीनगर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव की सदर तहसील परिसर में खुलेआम पिटाई का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप सपा नेता डीएम यादव के भाई लल्ला यादव पर लगा है. वीडियो में रजनीकांत यादव को थप्पड़ मारे जाते देखा गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना आज सुबह की है. रजनीकांत यादव ने मारपीट की वजह पर चुप्पी साध ली है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

लखनऊ: होटल में महिला मित्र के सामने मज़ाक उड़ाना पड़ा भारी, युवक ने होटल कर्मचारी को मारी गोली, मौत

राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में देर रात ईशान इन होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, मटियारी निवासी आकाश तिवारी अपनी महिला मित्र पुष्पा को लेने होटल पहुंचा था. रात करीब 1:30 बजे होटल के कमरे से निकलते समय दोनों के बीच बहस हो गई. इसी दौरान होटल कर्मचारी दिवाकर यादव ने आकाश का मज़ाक उड़ाया, जिससे नाराज़ होकर आकाश ने उसे गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल दिवाकर को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आकाश तिवारी और पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया. पुष्पा पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

मिर्जापुर: भूमाफिया से परेशान दंपती ने डीएम कार्यालय पर लगाई प्रतीकात्मक फांसी, न्याय की लगाई गुहार

मिर्जापुर में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक दंपती ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रतीकात्मक फांसी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने एक बिस्सा जमीन का बैनामा किया था, लेकिन दस्तावेजों में धोखाधड़ी कर अठारह बिस्वा जमीन दर्ज करा ली गई. कई बार डीएम कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया. दंपती ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बिजनौर: तेज रफ्तार उत्तराखंड डिपो की बस नाले में गिरी, एक की मौत, आठ घायल

बिजनौर में मेरठ-पौड़ी नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. चंडीगढ़ से टनकपुर जा रही उत्तराखंड डिपो की तेज रफ्तार बस बैराज रोड पर अनियंत्रित होकर बरसाती नाले में जा गिरी. हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को नाले से बाहर निकलवाया. घटना कोतवाली शहर थाना क्षेत्र की है. मामले की जांच जारी है.

गोंडा: प्रतिभा सम्मान समारोह में गरजे बृजभूषण, बोले– वामपंथियों को सनातनी बनाकर भेजूंगा

गोंडा के नंदिनी नगर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से वामपंथियों और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग मनुस्मृति से नफरत करते हैं और सनातन को गाली देते हैं, उन्हें मैं नंदिनी नगर बुलाता हूं. यहां की कथा में शामिल होकर वो खुद को सनातनी मानने लगेंगे. उन्होंने वामपंथियों को चुनौती देते हुए कहा, “नंदिनी नगर आओ, फिर अयोध्या में ही रह जाओगे.” बृजभूषण ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए सनातन विरोध को लेकर टिप्पणी की.

उन्नाव: एसपी दीपक भूकर ने किया पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

उन्नाव में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है. एसपी दीपक भूकर ने जिले के पांच क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. सीओ ऋषिकांत शुक्ला को पुरवा सर्किल, अजय कुमार सिंह को सफीपुर सर्किल का चार्ज दिया गया है. मधुपनाथ मिश्रा को बीघापुर, अरविंद चौरसिया को हसनगंज और संतोष कुमार सिंह को बांगरमऊ सर्किल का चार्ज सौंपा गया है. फेरबदल को लेकर पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है. एसपी ने यह कदम प्रशासनिक सुचारुता और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए उठाया है.

प्रतापगढ़: ब्लॉक प्रमुख पर फायरिंग और मारपीट का आरोप

प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पर जमीन के बैनामे को लेकर मारपीट और फायरिंग का गंभीर आरोप है. घटना में दो लोगों को गोली लगी थी. मामला रजिस्ट्री ऑफिस परिसर का है. इस मामले में हत्या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. आईजी प्रयागराज जोन अजय मिश्रा ने पट्टी पहुंचकर मामले की जांच की और अफसरों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. एसपी ने ब्लॉक प्रमुख समेत छह आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं.

जालौन: पेड़ से लटकता मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी

जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के खेरा जमालपुर गांव में एक महिला का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला. महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल से शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट भी बरामद हुए हैं, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है, पुलिस सभी एंगल से पड़ताल कर रही है.

पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट

उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के पारा गांव में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया. विस्फोट उस समय हुआ जब मजदूर फैक्ट्री में पटाखे बना रहा था. धमाका इतना तेज़ था कि पास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही सीओ अजय सिंह और SHO कुंवर बहादुर मौके पर पहुंचे. फैक्ट्री गांव के बाहर खेतों में बनाई गई थी. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री की वैधता भी खंगाली जा रही है.

बहराइच: शॉर्ट सर्किट से बेकरी दुकान में लगी आग, भारी नुकसान

बहराइच नगर कोतवाली क्षेत्र की ग्रीस सुपर शॉपी नामक बेकरी दुकान में मंगलवार को अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान और गोदाम में रखा बेकरी का सारा सामान जलकर खाक हो गया. धुएं और लपटों को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक लाखों रुपये का सामान जल चुका था. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

लखनऊ: इंदिरा नगर में नारियल विक्रेता की हत्या का खुलासा, 10 साल पुरानी रंजिश निकली वजह

इंदिरा नगर में नारियल पानी विक्रेता मनोज की हत्या के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज और पुरानी तस्वीरों के आधार पर पहचान हुई. मुख्य आरोपी सोनू कश्यप ने 10 साल पहले मां से हुई मारपीट का बदला लेने के लिए दोस्तों सलामू, रंजीत, सन्नी और रहमत के साथ मिलकर मनोज की 22 मई की रात लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या की. पार्टी का लालच देकर साजिश में साथियों को शामिल किया गया था. रॉड भी बरामद कर ली गई है.

बाराबंकी: हाईवे पर चलती बाइक पर स्टंट, युवक का वीडियो वायरल

बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र के आलापुर के पास हाईवे पर एक युवक का खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में युवक चलती मोटरसाइकिल पर खड़ा होकर दोनों हाथ छोड़कर स्टंट करता नजर आ रहा है. हाईवे पर तेज रफ्तार में यह खतरनाक करतब न सिर्फ उसकी जान को खतरे में डाल रहा था, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

बस्ती: मिट्टी खुदाई से खेत में बने गड्ढे में डूबे तीन मासूम, खेलते-खेलते गई जान

बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. मिट्टी खुदाई से खेत में बने गहरे गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे सोमवार शाम साइकल से एक साथ घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे. परिजनों की तलाश के बाद मंगलवार सुबह गड्ढे में बच्चों के शव मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसपी और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. गांव में मातम पसरा है.

बिजली संकट, निजीकरण और यूरिया की किल्लत के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शन प्रदेश में बढ़ती बिजली कटौती, निजीकरण की नीतियों और किसानों को हो रही यूरिया खाद की भारी किल्लत के खिलाफ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब चुप्पी सहन नहीं करेंगे. पार्टी कार्यकर्ता सभी जिला, तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने आगामी पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी इसे 2027 के विधानसभा चुनाव का आगाज़ मान रही है. संगठन सृजन को लेकर कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं को एकजुटता और सक्रियता का पाठ पढ़ाया जा रहा है और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की रणनीति अपनाई जा रही है.

झांसी में GST इंस्पेक्टर बताकर शादी की, निकला टीचर

झांसी में सरकारी टीचर ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर इंजीनियर से शादी कर ली. दोनों की मैरिज एप पर मुलाकात हुई थी. शादी की बात आगे बढ़ी तो टीचर ने जीएसटी इंस्पेक्टर होने के फर्जी सबूत दे दिए. धूमधाम से शादी हुई. कुछ महीने बाद पता चला कि पति जीएसटी इंस्पेक्टर नहीं, बल्कि सरकारी टीचर है. आरोप है कि शादी के बाद दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित किया गया. इंजीनियर पत्नी ने 18 जुलाई को सीपरी थाने में पति समेत अन्य ससुरालजनों पर धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़ित समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. पुलिस पति को तलाश रही है.

Source link

You Missed

Delhi HC calls Yamuna pollution a ‘shocking state of affairs’, forms panel to fast-track industrial cleanup
Top StoriesNov 23, 2025

दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना प्रदूषण को ‘शॉकिंग स्टेट ऑफ अफेयर्स’ बताया, औद्योगिक सफाई को तेज करने के लिए पैनल बनाया

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने शनिवार को यमुना नदी की प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों को “चौंकाने वाली…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

अयोध्या के संत सीतारामदास महाराज ने मौलाना अरशद मदनी के बयान पर कहा – मुसलमान सड़कों पर नमाज अदा करता है, वहां सारी मस्जिदें तोड़ देना चाहिए।

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर अयोध्या के संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष…

Revanth and Naidu Among Top Leaders Attending Sri Sathya Sai Centenary Celebrations
Top StoriesNov 23, 2025

रेवंत और नायडू जैसे शीर्ष नेताओं के बीच स्वामी श्री सत्य साई की शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए

श्री सत्य साई बाबा के शताब्दी समारोह का आयोजन पुट्टपर्थी के हिल व्यू ऑडिटोरियम में एक भव्य तरीके…

BJP protest admissions at Vaishno Devi medical college in Reasi as 42 of 50 MBBS seats go to Muslim students
Top StoriesNov 23, 2025

भाजपा ने रियासी में वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया क्योंकि 50 में से 42 एमबीबीएस सीटें मुस्लिम छात्रों को मिली

जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (एसएमवीडीआईएमई) में प्रवेश के मुद्दे पर विवाद बढ़ता…

Scroll to Top