इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी रोमांचक टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से ठीक पहले एक दिग्गज को टीम में एंट्री कराई है. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होगा. मेजबान इंग्लैंड की टीम सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. इंग्लैंड के पास चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज लॉक करना का गोल्डन चांस है, जबकि भारत की नजरें इस मैच को नाम कर सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदें कायम रखने पर होंगी. मैच से पहले इंग्लैंड ने गिल्बर्ट एनोका को अपनी टीम में शामिल किया है. आइए जानते हैं ये दिग्गज हैं कौन?
कौन हैं गिल्बर्ट एनोका?
इंग्लैंड तीन मैचों के बाद 2-1 से आगे है, लेकिन उन्हें अच्छी तरह पता है कि भारत ने बेहतर खेल दिखाया है. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मैदान पर हुई झड़पों के बाद, कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के मेंटल स्किल कोच गिल्बर्ट एनोका को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गिल्बर्ट एनोका को अपनी मानसिक मजबूती को बढ़ाने के लिए टीम में शामिल किया है. वह इस समर की शुरुआत से पहले भी इंग्लैंड टीम के साथ काम कर चुके हैं.
इंग्लैंड ने अचानक क्यों टीम से जोड़ा?
गिल्बर्ट एनोका एक बेहद सम्मानित और अनुभवी मेंटल स्किल कोच हैं, जिन्हें न्यूजीलैंड की प्रसिद्ध रग्बी टीम ऑल ब्लैक्स के साथ उनके काम के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. उन्होंने ऑल ब्लैक्स को 2011 और 2015 में लगातार दो रग्बी विश्व कप जीतने में मदद की थी. इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम के दोस्त होने के नाते, एनोका को टीम में एक महत्वपूर्ण चरण में बुलाया गया है, क्योंकि भारत के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें एशेज सीरीज भी खेलनी है. इन दोनों ही सीरीज में खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है.
एनोका ने केवल रग्बी ही नहीं, बल्कि विभिन्न खेलों में अलग-अलग टीमों और क्लबों के साथ काम किया है, जिसमें चेल्सी फुटबॉल क्लब और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (1998-2004) भी शामिल हैं. वह तीन दिनों के लिए इंग्लैंड टीम के साथ रहेंगे और खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार करने में मदद करेंगे ताकि वे दबाव में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की ऐसी है प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.
Sports Minister Aroop Biswas seeks to quit over alleged ‘mismanagement’
West Bengal Sports Minister Aroop Biswas has offered to step down from the position after the TMC-led state…

