भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है. इस मैदान पर एक बल्लेबाज के ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो अब तक के इतिहास में कोई दोहरा नहीं सका है. दरअसल, यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर बॉब सिंपसन के नाम है, जो उन्होंने 1964 में बनाया. दिलचस्प यह है कि 61 साल बीत चुके हैं, लेकिन उन्होंने जो किया वह अब तक कोई रिपीट भी नहीं कर पाया है. आइए जानते हैं आखिर ये रिकॉर्ड है क्या…
मैनचेस्टर में सिर्फ एक ही बार हुआ ऐसा
टेस्ट इतिहास में बॉब सिंपसन ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम इस मैदान पर तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. 23-28 जुलाई 1964 को यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बॉब सिंपसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. बॉब सिंपसन, बिल लॉरी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की.
743 गेंद, 762 मिनट और 311 रन
बिल लॉरी 313 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, सिंपसन दूसरे छोर पर खूंटा जमाए रहे. बॉब सिंपसन ने ब्रायन बूथ (98) के साथ पांचवें विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 600 के पार पहुंचा दिया. सिंपसन ने 743 गेंदों का सामना करते हुए 311 रन की पारी खेली. सिंपसन ने 762 मिनट बल्लेबाजी की. इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 23 चौके निकले. देखना दिलचस्प होगा कि क्या आगामी मुकाबले में कोई इस करिश्मे को दोहरा सकता है. सिंपसन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 656/8 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की. विपक्षी टीम की ओर से जॉन प्राइस ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि फ्रेड रम्सी और टॉम कार्टराईट ने दो-दो विकेट चटकाए.
ड्रॉ रहा मैच
इसके जवाब में इंग्लैंड 15 के स्कोर पर जॉन एडरिच (6) का विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से कप्तान टेड डेक्सटर ने सलामी बल्लेबाज ज्योफ बॉयकॉट के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला.ज्योफ बॉयकॉट 58 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. इसके बाद कप्तान ने केन बैरिंगटन के साथ तीसरे विकेट के लिए 246 रन की साझेदारी की. डेक्सटर 174 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बैरिंगटन ने 256 रन की पारी खेली. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 611 रन बनाए. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्राहम मैकेंजी ने सर्वाधिक 7 शिकार किए, जबकि टॉम वीवर्स ने शेष तीन विकेट निकाले. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो ओवर खेले, जिसमें कोई विकेट गंवाए बगैर चार रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
Sports Minister Aroop Biswas seeks to quit over alleged ‘mismanagement’
West Bengal Sports Minister Aroop Biswas has offered to step down from the position after the TMC-led state…

