सनातन पर लव जिहाद का अटैक, जिहादियों के टारेगट पर हिंदू बेटियां

admin

authorimg

Last Updated:July 22, 2025, 08:26 ISTUP Dharmantaran LIVE: उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगड़ और बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण का खुलासा हुआ है. इन तीनों अलग-अलग जिलों के मामले में टारगेट हिंदू लड़कियां ही हैं.यूपी में लव जिहाद का सिंडिकेट. (सांकेतिक तस्वीर-AI)UP Dharmantaran LIVE: उत्तर प्रदेश में इस वक्त अवैध धर्मांतरण के अलग-अलग मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, आगरा और अलीगढ़ में हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर, उनका जबरन धर्मांतरण कराने की घटनाएं उजागर हुई हैं. हालांकि पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन तीनों जिलों के मामले का एक कनेक्शन ढूंढ रही हैं. क्योंकि इन तीनों मामलों में विदेशी फंडिंग का भी तार जुड़ा हुआ है. आगरा धर्मांतरण मामले में अभी तक 11 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं छांगुर बाबा के सिंडिकेट वाले केस में 7-8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं अलीगढ़ में 90 से अधिक हिंदू महिलाएं लापता हैं. यहां पढ़ें इस पूरे मामले का पल-पल का अपडेट…

Agra Dharmantaran: आगरा अवैध धर्मांतरण केस में ईडी की एंट्रीयूपी धर्मांतरणः आगरा अवैध धर्मांतरण मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी एंट्री लेगी. विदेशों से हुई फंडिंग के चलते ईडी का भी मामले में जल्द ही दखलंदाजी होगा. गिरफ्तार आरोपी आयशा उर्फ एसबी कृष्णा को कनाडा का दाऊद अहमद फंडिंग कर कर रहा था. सोमवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार अब्दुल रहमान का भतीजा लंदन में रहता है. अब्दुल रहमान के भतीजे वाले एंगल को भी खंगाल रही हैं एजेंसिंया. आगरा पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर का अध्ययन करने में जुटी ईडी.

Balrampur News: छांगुर बाबा के भतीजे के घर पर चलेगा बुलडोजरबलरामपुर समाचारः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण का सिंडिकेट चलाने वाला छांगुर बाबा के भतीजे सबरोज पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई. अवैध धर्मांतरण मामले में सबरोज को एटीएस गिरफ्तार कर चुकी है. सबरोज के मकान पर बुलडोजर चल सकता है. सबरोज का मकान रेहरा माफी गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बना है. राजस्व विभाग की टीम ने सबरोज के घर पैमाइश की है. अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने सबरोज के परिजनों को दे चुकी है नोटिस. गैंडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के रेहरा माफी गांव का रहने वाला है सबरोज.

यूपी धर्मांतरण लाइवः वीएचपी ने बनाया कॉल सेंटरधर्मांतरण को रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद की बड़ी पहल. वीएचपी ने कॉल सेंटर बनाया है. सभी राज्यों के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया है. 20 से ज्यादा राज्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आगरा, छांगुर बाबा केस के पीड़िताओं के लिए अलग से डेस्क बनाया गया है. धर्मांतरण के पुराने केस को लेकर भी एक्टिव होगी वीएचपी. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, राजस्तान सहित कुल 20 राज्य हैं.

आगरा धर्मांतरण केसः अभीतक 11 लोग गिरफ्तारआगरा धर्मांतरण मामले में आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा कि मार्च महीने में 2 बहनें चली गई थीं. FIR दर्ज़ कराके साइबर थाने के द्वारा मामले में जांच की जा रही है. मामले में अब तक 11 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है. सोमवार को दिल्ली के रहने वाले एक अभियुक्त अब्दुल रहमान को गिरफ़्तार किया है. यह कलीम सिद्दीकी का घनिष्ठ सहयोगी था, जिसके जेल जाने के बाद यह उसके कार्य को देखता था.Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंhomeuttar-pradeshLIVE: धर्मांतरण के खिलाफ सनातन की हेल्पलाइन, VHP ने बनाया कॉल सेंटर

Source link