Last Updated:July 22, 2025, 06:30 IST Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में बेखौफ बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पैसे के विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.Chandauli News: चंदौली में जिम संचालक की हत्या से हड़कंप हाइलाइट्सचंदौली में जिम संचालक अरविंद यादव की हत्या से हड़कंप4 बाइक से आए 8 बदमाशों ने इस हत्याकांड को दिया अंजामबताया जा रहा है कि लेनदेन के विवाद में की गई हत्याचंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धरना गांव में सोमवार की देर रात आठ बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश चार बाइक पर आए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के साथ ही लीनगर और मुगलसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बदमाशों ने जिम के बाहर खड़ी अरविंद की थार गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और उस पर दो गोलियां चलाईं. पुलिस ने मौके से 315 बोर के तीन खोखे और प्रतिबंधित बोर के चार से पांच खोखे और कारतूस बरामद किए हैं.
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव निवासी अरविंद यादव उर्फ बिंदु गांव में प्रॉपर्टी डीलर के साथ जिम चलाता था. इसके साथ ही वह प्लाटिंग का काम भी करता था. मृतक अरविंद की पीडीडीयू नगर के परमार कटरा में कपड़े की दुकान भी है. सोमवार की रात करीब 11:30 बजे अरविंद अपना कुछ काम कर रहा था. इसी बीच चार बाइक से आठ बदमाश आए और अरविंद को नीचे बुलाया. अरविंद को अंदाजा नहीं था कि लोग उसे मारने आए हैं. अरविंद के नीचे आते ही बदमाशों ने उसे दबोचने की कोशिश की. इस बीच बदमाशों और अरविंद के बीच हाथापाई हुई. तभी बदमाशों ने एक के बाद एक चार से पांच गोलियां अरविंद पर दाग दीं. गोली अरविंद के सिर, गर्दन और पीठ पर लगी. अरविंद लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया. बदमाशों ने उसकी थार गाड़ी के शीशे को पत्थर से तोड़ दिया. इस दौरान दो गोली गाड़ी के पिछले शीशे पर भी लगी. इसके बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिवार वाले अरविंद को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा समेत अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली की पुलिस फोर्स और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद
जिम संचालक अरविंद यादव की हत्या से पहले बदमाश उसे खोजते हुए पास के गांव में बने उसके घर गए थे. वहां से पता चला कि अरविंद जिम में है. इसके बाद बाइक सवार बदमाश जिम के नीचे आए और उसे बुलाया. अरविंद के जिम से नीचे आते ही बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. चर्चा है कि घटना में शामिल बदमाश और अरविंद पहले साथ मिलकर जमीन का काम करते थे. एक घटना के बाद सभी लोग जेल चले गए थे. बदमाशों के जेल से छूटकर आने के बाद अरविंद और उनके बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. चर्चा है कि घटना में शामिल लोगों में दो युवक स्टेशन से शराब तस्करी का भी काम करते हैं.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Chandauli,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh4 बाइक पर पहुंचे 8 बदमाश, जिम संचालक को बुलाया, फिर गोलियों से भूना