Sports

‘कंधा कांड’ और फिर ICC का जुर्माना… फिर भी चलेगी DSP सिराज की ‘रंगबाजी’, यूं भरी हुंकार| Hindi News



IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भले ही टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम के जीत के जोश के चर्चे चरम पर हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज का ‘कंधा कांड’ काफी बड़ा मुद्दा रहा. सिराज को आईसीसी ने सजा भी दी और मैच फीस का 15 प्रतिशत  जुर्माना भी ठोका. लेकिन इसके बावजूद स्टार पेसर को इसका गम नहीं है. अगले मुकाबले के लिए सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुंकार भर दी है. 
बेन डकेट से हो गया था ‘पंगा’
मोहम्मद सिराज इस सीरीज में सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि अंदाज से भी काफी चर्चा में रहे. लॉर्ड्स टेस्ट में कई पंगे देखने को मिले. बेन डकेट की शुभमन गिल से चौथे दिन तीखी बहस हुई थी. इसके बाद अगले ही दिन सिराज ने पंगा कर दिया. सिराज ने बेन डकेट को बोल्ड किया और आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. जिसके चलते दोनों का कंधा टकरा गया और गुनहगार सिराज साबित हुए. जिसके बाद उनपर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी ठोका. सिराज ने अपनी आक्रामकता पर बात की और अगले मैच के लिए भी हुंकार भर दी है.
क्या बोले सिराज?
मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी आक्रामकता पर कहा, ‘इस बारे में कोई योजना नहीं है. जब आप गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो आप दूसरे रोल में होते हैं. आपका ध्यान विकेट लेने पर होता है, इसलिए आपको नहीं पता कि आप क्या कहते हैं. आप बल्लेबाज को भटकाना चाहते हैं. जैसे जब मैंने रूट से पूछा, ‘बैजबॉल कहां है?’ जब सिराज से पूछा गया कि क्या वह अगले मैच में भी ऐसी आक्रामकता जारी रखेंगे तो उन्होंने कहा, ‘हां’.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG Weather: हार, इंजरी और अब बारिश… मैनचेस्टर टेस्ट पर छाए काले बादल, डरावनी है भविष्यवाणी
शानदार गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में अभी तक कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने तीनों टेस्ट मैच खेले, लीड्स में कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्हें दो ही विकेट मिले, इसके अगले टेस्ट में सिराज का कमबैक हुआ और 7 विकेट अपने नाम किए. वहीं, लॉर्ड्स में सिराज की गेंदबाजी में धार देखने को मिली. भले उन्हें महज 4 विकेट हासिल हुए लेकिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिराज ने नाको चने चबवा दिए. अब अगले मैच में भी एड़ी-चोटी का जोल लगाने के लिए तैयार हैं. 



Source link

You Missed

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur
Top StoriesDec 17, 2025

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur

GUWAHATI: Gunfire was heard on Tuesday night in Manipur’s Bishnupur district bordering Churachandpur district, sparking fresh tensions among…

Scroll to Top