England Playing XI for Manchester Test vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार (23 जुलाई) से मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में खेला जाएगा. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. उसने लीड्स में पहला और लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट अपने नाम किया था. भारत को बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत मिली थी. इंग्लिश टीम की नजर अब मैनचेस्टर में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा करने की है.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान मुकाबले से 2 दिन पहले ही कर दिया है. उसने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. 35 साल के लियाम डॉसन को मौका मिला है. वह चोटिल स्पिनर शोएब बशीर की जगह टीम में आए हैं. डॉसन 8 साल बाद टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. इस सीरीज में एक और खिलाड़ी का इतने ही सालों का वनवास खत्म हुआ है. भारत के करुण नायर ने भी 8 साल बाद टेस्ट मैच खेला इसी सीरीज के दौरान खेला है. हालांकि, वह तीनों टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए.
कौन हैं लियाम डॉसन?
लियाम डॉसन का जन्म 1 मार्च 1990 को विल्टशायर के स्विंडन में हुआ था. वह बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाज करते हैं. लियाम डॉसन का डोमेस्टिक लेवल पर शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल मैच खेला था. वह एक टी20 मैच था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था.
ये भी पढ़ें: फिटनेस में विराट जैसी जिद… 17 किलो वजन घटाकर शतकवीर ने बदली काया, मुंह छिपाते घूमेंगे पृथ्वी शॉ
2017 में खेला था पिछला टेस्ट
डॉसन अंडर-19 क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान रह चुके हैं और 18 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक लगाया था. बल्लेबाजी के साथ-साथ वह बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट में 7 विकेट लिए हैं और 84 रन बनाए हैं. इसके अलावा 6 वनडे में 5 और 14 टी20 मैचों में 11 विकेट झटके हैं. डॉसन ने इंग्लैंड के लिए पिछला टेस्ट 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉटिंघम में खेला था.
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर.
FAQ:1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?उत्तर- भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.