वाराणसी. उत्तर प्रदेश में मॉनसून सुस्त पड़ गया है. बादलों की आवाजाही के बीच मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. सोमवार (21 जुलाई) को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धूप-छांव का खेल जारी रहा. इस दौरान लोग उमस भरी गर्मी से हैरान और परेशान दिखें. 22 जुलाई (मंगलवार) को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान चिलचिलाती गर्मी और उमस लोगों को खूब सताएगी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आ गया है. IMD के मुताबिक, मंगलवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह से धूप खिली रहेगी. यहां सूर्य देव की तपिश लोगों को पसीने से सराबोर करेगी. रामनगरी अयोध्या के साथ कानपुर में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.
इन जिलों में हल्की फुहारेंपश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बाजपत और गाजियाबाद में बादलों की आवाजाही के बीच गरज-चमक भी सुनाई दे सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है. नोएडा में आज धूप-छांव का खेल दिखाई देगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है.
ग्रीन जोन में पहुंचे ये जिले
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र ने मंगलवार को पूर्वी यूपी के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की है. ऐसे में आज वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, भदोही, चित्रकूट, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, बस्ती, देवरिया, मऊ और कुशीनगर में लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना होगा. हालांकि आसमान में थोड़े बहुत बादलों की आवाजाही यहां भी रहेगी.
बंगाल की खाड़ी से आएगी राहतबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि फिलहाल 2 दिनों तक यूपी के दोनों ही संभाग में कहीं-कहीं बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. अच्छी बारिश की संभावना 24 जुलाई के बाद ही बनेगी. क्योंकि बंगाल की खाड़ी में 24 जुलाई को एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिससे पूर्वांचल के साथ पश्चिम यूपी में भी बदरा झूमकर बरसेंगे. तब का मौसम जैसा है, वैसा ही बना रहेगा.