इंग्लैंड से एक बड़ा अपडेट देखने को मिला है. पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ली है, जिन्होंने अचानक अपना नाम काउंटी चैंपियनशिप से वापस ले लिया था. लेकिन समय रहते इमाम इंग्लैंड के शेष घरेलू सत्र के लिए यॉर्कशायर में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल हो गए हैं. यॉर्कशॉयर की तरफ से एक आधिकारिक बयान में इमाम को लेकर अपडेट दिया गया.
इमाम के नाम 3 टेस्ट सेंचुरी
28 वर्षीय इमाम के नाम पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट शतक और नौ एकदिवसीय शतक बनाए हैं. अब वह स्कारबोरो में सरे के खिलाफ यॉर्कशायर के आगामी काउंटी चैंपियनशिप मैच में खेलने के लिए तैयार हैं. ऋतुराज ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने निर्धारित कार्यकाल से नाम वापस ले लिया था. इमाम पहले भी काउंटी चैंपियनशिप खेल चुके हैं. साल 2022 में उन्होंने समसेट के लिए अपना योगदान दिया था.
गेविन हैमिल्टन ने दिया अपडेट
यॉर्कशायर के क्रिकेट महाप्रबंधक गेविन हैमिल्टन ने कहा, ‘हमें खुशी है कि इमाम हमारे साथ जुड़ गए हैं और वह तुरंत उपलब्ध होंगे. हालांकि रुतुराज के टीम में शामिल न हो पाने से हम स्वाभाविक रूप से निराश थे, लेकिन इमाम के रूप में हमारे पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध एक असाधारण खिलाड़ी है. इमाम का रिकॉर्ड प्रभावशाली है और वह इस देश के घरेलू क्रिकेट से पहले से ही वाकिफ हैं. हमें यह कई महत्वपूर्ण मैचों में मदद करेगा.’
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: मैनचेस्टर में टीम इंडिया की लाज बचाने उतरेंगे ये 11 महारथी, लीड्स से मिलती-जुलती होगी प्लेइंग-XI
आईपीएल में इंजर्ड हुए थे गायकवाड़
आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ लंबे समय तक इंजर्ड थे. उनकी गैरमौजूदगी में सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी ने की थी. सीएसके का हाल आईपीएल 2025 में बेहाल नजर आया था. टीम ने आखिरी स्थान पर रहते हुए सीजन को फिनिश किया था. अब देखना होगा गायवकाड़ की वापसी लिमिटेड ओवर्स में कब होती है.