UP LIVE News : यूपी समाचार लाइव

admin

authorimg

UP News Live: मुंबई के नालासोपारा इलाके में जौनपुर निवासी एक युवक की निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. युवक की हत्या कर उसके शव को तीन टुकड़ों में काटकर घर में ही दफना दिया गया. जैसे ही यह खबर मृतक के जौनपुर स्थित घरवालों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया. मृतक जौनपुर के कलीचाबाद गांव का रहने वाला था और रोजगार के सिलसिले में वह मुंबई में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था. घटना के बाद उसकी पत्नी अपने पांच वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गई है, जिससे मामले को लेकर शक और गहराता जा रहा है. परिजनों ने मृतक की पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है. उनका मानना है कि पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते यह घटना हुई है. जैसे ही परिजनों को सूचना मिली, वे तत्काल मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार महिला की तलाश की जा रही है.

हाइकोर्ट के निर्देश पर सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद के घर पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया तो हड़कंप मच गया. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान इरशाद घर पर मौजूद नहीं थे और वे परिवार के साथ अजमेर गए हुए थे. इसी दौरान सदर तहसील के अधिकारी पहुंचे और बुलडोजर से बंजर की जमीन में बने उनके मकान को ध्वस्त कर दिया. इरशाद अहमद ने बताया कि उनके मकान के अंदर एक करोड़ का सामान भी रखा था. जिसका नुकसान हो गया. सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने प्रशासन की इस कार्यवाही को पक्षपात पूर्ण कार्यवाही बताए हुए कहा उनके अगल बगल भी कई लोग गड्ढे की जमीन पर मकान बनाए हुए हैं. मगर बुलडोजर का एक्शन उन पर नहीं हुआ और उन्हें बिना नोटिस दिए और सपा नेता होने की वजह से कार्यवाही कर दी गई.

यहां पढ़ें यूपी की हर पल की खबर…

मिर्जापुर: गांव में मगरमच्छ दिखाई देने से मचा हड़कंप

पीयूरी गांव में अचानक मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में डर और उत्सुकता का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित सिरसी जलाशय में छोड़ दिया.

अयोध्या: महिला दरोगा पर पूर्व सैनिक गार्ड से बदसलूकी का आरोप, फिर बढ़ा विवाद

रुदौली कोतवाली में तैनात महिला दरोगा दीपशिखा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. आरोप है कि सीएचसी रुदौली में ड्यूटी पर तैनात पूर्व सैनिक गार्ड सुधाकर पांडेय से दरोगा ने पहले बत्तमीजी की, फिर थाने से फोर्स बुलाकर धमकी भी दी. गार्ड ने दरोगा की गाड़ी हटाने को कहा था, जिससे मामला बढ़ गया. बताया जा रहा है कि दरोगा दीपशिखा का विवादों से पुराना नाता रहा है और उन पर पहले भी अभद्रता के आरोप लग चुके हैं.

बकरी चोरी के शक में बाप-बेटे को थाने में पीटा

जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के हुसैनगंज गांव के रहने वाले एक व्यापारी और उसके बेटे को बकरी चोरी के शक में अमेठी पुलिस ने थाने में बेरहमी से पीटा. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने एक लाख रुपये लेकर उन्हें छोड़ने की बात कही. युवक ने अमेठी एसपी से शिकायत कर पुलिस और एसओजी टीम पर अवैध वसूली और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. मामले की जांच के लिए एसपी ने सीओ गौरीगंज को जिम्मेदारी सौंपी है.

Pratapgarh News : 1.04 करोड़ के गबन का आरोप, ब्लॉक मिशन प्रबंधक पर केस दर्जप्रतापगढ़ जिले में NRLM (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत एक बड़ा घोटाला सामने आया है. बेलखरनाथ ब्लॉक में तैनात ब्लॉक मिशन प्रबंधक रामानंद सिंह पर 1 करोड़ 4 लाख रुपये के गबन का आरोप है. आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सरकारी धन अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर लिया. सहायक विकास अधिकारी कृष्ण कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दिलीपपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रभारी सीडीओ दयाराम यादव के निर्देश पर दर्ज हुए इस मामले में IPC की धाराएं 115(2), 352, 191(2), और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(5क) के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को बेलखरनाथ से हटाकर मंगरौरा ब्लॉक में अटैच किया गया है.

Moradabad News : सपा सांसद पर टिप्पणी, करणी सेना नेता पर मुकदमा
मुरादाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हुए निकाह का प्रस्ताव रखा था. वीडियो वायरल होने के बाद सपा समर्थक सुनीता नामक महिला ने कोतवाली कटघर में मामला दर्ज कराया. राणा पर IPC की धारा 79, 356(2) और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने वीडियो में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी को “जीजा” कहकर संबोधित करने की बात भी कही थी, जिससे विवाद और बढ़ गया.

Baghpat News : आशा वर्कर की हत्या, अवैध संबंध और पैसों की मांग बनी वजहबड़ौत कोतवाली क्षेत्र में आशा वर्कर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी प्रेमी ने अवैध संबंध और बढ़ती पैसों की मांग से परेशान होकर महिला की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने हथौड़े से वार कर महिला की हत्या की और फिर फरार हो गया था. बड़ौत कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Moradabad News : मंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल, 5 बिजली अधिकारी सस्पेंड
ऊर्जामंत्री ए.के. शर्मा के कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद के गांधी पार्क में 10 मिनट के लिए बिजली गुल होने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीफ इंजीनियर अरविंद सिंघल, SE सुनील अग्रवाल, EE प्रिंस गौतम, SDO राणा प्रताप और JE ललित कुमार को सस्पेंड कर दिया. जांच में सामने आया कि JE ललित सिंह ने कंपनी बाग बिजलीघर से टैक्सी स्टैंड लाइन में फॉल्ट सही करने के बहाने बिजली सप्लाई बंद कराई थी. PVVNL की एमडी ईशा दुहन ने मामले की पुष्टि की.

Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी का बड़ा फैसला: पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को मिलेगा भूमि अधिकारमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को भूमि स्वामित्व देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल पुनर्वास नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जिम्मेदारी है. पीलीभीत, लखीमपुर, बिजनौर और रामपुर जिलों में बसे 10,000 से अधिक परिवारों को इससे लाभ मिलेगा. गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट के निरसन के बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को समयबद्ध ढंग से वैधानिक विकल्प तैयार कर पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं. अब इन परिवारों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किए जाएंगे, जिससे उन्हें अधिकार और सम्मान दोनों प्राप्त होंगे.

Keshav Maurya : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर दिया बड़ा बयान
केशव प्रसाद मौर्य ने की मांग है कि मतदाता सूची रिवीजन का काम बिहार ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए. केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर मुद्दा उठाते हुए कहा है कि मतदाता सूची के रिवीजन से इंडी ठगबंधन की ‘डिवीज़न’ की रणनीति ‘चरमरा’ गई है, इसलिए उनका शोर मचाना लाजिमी है. इसके बल पर ही कांग्रेस और उसके पिछलग्गू मसलन सपा व राजद जैसे दल अभी तक अपनी राजनीति चमकाते रहे हैं. इसलिए रिवीजन का नेक कार्य केवल बिहार ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अति शीघ्र करना चाहिए.

Kanpur News : कानपुर में बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा पर शिकंजा

कानपुर में बेलगाम ई-रिक्शा को लेकर यातायात विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. बीते चार दिनों से चल रहे इस अभियान में अब तक 403 ई-रिक्शा सीज किए जा चुके हैं. सोमवार को अकेले 110 ई-रिक्शा जब्त किए गए. ये सभी ई-रिक्शा ऐसे हैं जो न तो पंजीकरण करवा पाए हैं और न ही उनके पास क्यूआर कोड है. शहर के अलग-अलग इलाकों में चला सघन अभियान डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर घंटाघर, परेड, नौबस्ता, किदवई नगर, कल्याणपुर और वीआईपी रोड जैसे प्रमुख इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया गया. यातायात पुलिस के साथ आरटीओ और नगर निगम की टीमें भी इस कार्रवाई में शामिल रहीं. अधिकारियों का कहना है कि शहर में जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए ई-रिक्शा के 40 रूट निर्धारित किए गए हैं.

Imran Masood : उपद्रवी कांवड़ियों को चिन्हित करें योगी जी

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का कहना है कि योगी जी अगर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करना चाहते हैं तो अच्छी बात है करें, लेकिन उपद्रवियों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें. वहीं, उन्‍होंने कहा कि देखिए प्रमोद कृष्णम जैसे लोग जब पार्टी छोड़कर जाते हैं तो उल्टा-पुल्टा बोलते हैं. जब पहले थे यहां पर तब नहीं बोलते थे उनकी बात का मुझे क्या जवाब देना है.

UP Zero Poverty Campaign : योगी सरकार का ‘जीरो पावर्टी अभियान’

योगी सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘जीरो पावर्टी अभियान’ की शुरुआत की है. इस योजना का उद्देश्य है गरीबी को जड़ से समाप्त करना. इसके तहत चिन्हित परिवारों के मुखिया को ‘गारंटीड स्किलिंग प्रोग्राम’ से जोड़ा जाएगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें ₹18,400 का मासिक वेतन मिलेगा. पहले चरण में 300 परिवारों के मुखिया को इस योजना में शामिल किया जा रहा है.

Zakir Naik News : अवैध धर्मांतरण में जाकिर नाईक के तार उजागर

लखनऊ में अवैध धर्मांतरण की जांच में अब भगोड़े कट्टरपंथी जाकिर नाईक का नाम सामने आया है. इस मामले में सिमी और पीएफआई की भूमिका की भी जांच की जा रही है. बलरामपुर में छांगुर नामक व्यक्ति इस सिंडिकेट का संचालन कर रहा था. आयकर विभाग ने फरवरी में विदेशी फंडिंग को लेकर आशंका जताई थी. यूएई, तुर्की, कनाडा, अमेरिका और इस्लामिक देशों से फंडिंग के सुराग मिले हैं. इनका इस्तेमाल मस्जिद, मदरसा व मजारों के निर्माण में हो रहा था. भारत-नेपाल सीमा के जिलों को टारगेट बनाया गया था.

हाईकोर्ट के आदेश पर सपा नेता का घर गिरा, बवाल

सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद के घर पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया, जिससे हड़कंप मच गया. उस वक्त इरशाद घर पर नहीं थे. प्रशासन ने बंजर ज़मीन पर बने उनके मकान को अवैध बताते हुए गिरा दिया. इरशाद का आरोप है कि एक करोड़ रुपये का सामान नष्ट हो गया. उन्होंने इसे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताया और कहा कि उनके आस-पास के मकानों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Sitapur Lady Don : सीतापुर में ‘लेडी डॉन’ का कहर

सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र में एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह डंडा लेकर ई-रिक्शा चालकों को गालियां दे रही है और उन्हें खदेड़ रही है. बताया जा रहा है कि यह महिला प्राइवेट बस यूनियन की ओर से रखी गई है. बस और रिक्शा चालकों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. इससे सवारियों और चालकों में दहशत का माहौल है.

UP News : धर्मांतरण कानून को लेकर विधायक की केंद्र से मांग

लखनऊ के विधायक राजेश्वर सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अवैध धर्मांतरण पर सख्त कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र विरोधी कट्टरपंथी षड्यंत्र है और भारत के अस्तित्व पर हमला है. उन्होंने चेताया कि अब यह षड्यंत्र नहीं चलेगा.

Lucknow News : पनीर की जगह चिकन आया

लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में युवक ने ऑनलाइन पनीर काली मिर्च मंगाई लेकिन रेस्टोरेंट से चिकन काली मिर्च आ गई. खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसने धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और पुलिस जांच कर रही है.

Varanasi News : गंगा और वरुणा के उफान से पलायन शुरू

वाराणसी में गंगा और वरुणा नदियों के उफान पर होने से निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोग पलायन करने लगे हैं. जिला प्रशासन ने राहत शिविरों की व्यवस्था की है. लोग अपना सामान सिर पर रखकर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं. वर्षा थमने और नदी का जलस्तर घटने के बाद ही लोग अपने घर लौटेंगे.

Moradabad News : मुरादाबाद में नॉनवेज होटल पर हंगामा

कांवड़ यात्रा मार्ग पर मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक नॉनवेज होटल को लेकर हिंदू संगठनों ने हंगामा किया. होटल में पका व कच्चा मांस मिलने के बाद उसे नाले में बहा दिया गया और होटल को बंद कराया गया. होटल थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित था.

Gorakhpur News : गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में फूड पॉइजनिंग का मामला

बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में बीते तीन दिनों में 40 एमबीबीएस छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. सभी हॉस्टल की मेस में खाना खाते थे. कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और सभी छात्रों का इलाज मेडिकल कॉलेज में ही किया जा रहा है.

Prayagraj News : घट रहा जलस्तर, फिर भी सतर्क प्रशासन

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर अब धीरे-धीरे घट रहा है. बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर फाफामऊ में 16 सेमी और छतनाग में 51 सेमी घटा है. वहीं, नैनी में यमुना का जलस्तर 60 सेमी घटा. बावजूद इसके प्रशासन बाढ़ राहत कार्यों में जुटा हुआ है.

Rampur News : पुलिस थाने के पास गिरा ड्रोन, दहशत का माहौल

रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र में पुलिस थाने के पास अचानक एक ड्रोन गिर गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को थाने ले गई. ड्रोन कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है.

Chhangur Baba News : छांगुर धर्मांतरण सिंडिकेट में एटीएस की बड़ी कार्रवाई

अवैध धर्मांतरण मामले में एटीएस ने छांगुर के भतीजे सबरोज़ से पूछताछ के बाद पश्चिमी यूपी से दो युवकों को हिरासत में लिया है. नागपुर निवासी ईदुल इस्लाम की संस्था ‘भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ’ भी जांच के घेरे में है. बताया जा रहा है कि छांगुर ने ईदुल की संस्था का पदाधिकारी बनने के लिए धन खर्च किया और स्थानीय प्रशासन को प्रभावित करने की कोशिश की.

Kanpur News: कानपुर में दो किशोर डूबेकानपुर समाचारः उत्तर प्रदेश के कानपुर के जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट में स्नान के दौरान 4 बच्चे डूब गए. पुलिस और गोताखोर की मदद से 2 किशोरों को बचाया गया. 2 किशोर रौनक और सूरज के रेस्क्यू के लिए पुलिस, पीएसी गोताखोर की टीम लगी थी. इस दौरान घाट पर डूबे दो दोस्तों में रौनक का शव5km दूर मिला. हालांकि सूरज अभी भी लापता है. सूरज की तलाश में टीम पीएसी बोट से ढूंढने में लगी है. जल पुलिस की 4 से ज्यादा टीम सिद्धनाथ घाट से बिठूर घाट तक सूरज की तलाश में है.

Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर में बदमाशों का एनकाउंटरसुल्तानपुर एनकाउंटरः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. हालांकि इस दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया. वहीं घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पकड़ा गया बदमाश युवक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में फरार चल रहा था. इसी गिरोह के दो अन्य बदमाश कल मुठभेड़ में घायल हुए थे. दोस्तपुर थानाक्षेत्र के मोतिगरपुर रोड पर हुई मुठभेड़.

Lucknow News: विधायक ने की धर्मांतरण पर कानून बनाने की मांगलखनऊ समाचारः विधायक राजेश्वर सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से धर्मांतरण पर कानून बनाने की मांग की है. केंद्र सरकार से सशक्त कानून बनाने की अपील की है. विधायक ने कहा है कि राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र अब नहीं चलेगा. धर्मांतरण भारत के अस्तित्व पर हमला है. यह कट्टरपंथी घुसपैठ का हथियार है.

Chitrakoot News: चित्रकूट में किशोर की डूबने से मौतचित्रकूट समाचारः सावन के दूसरे सोमवार में दर्शन करने आया किशोर मंदाकिनी नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया. नहाने के दौराने गहरे पानी में जाने से हादसा हो गया. एमपी के छतरपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा मृतक.

Source link