India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की तैयारियां चरम पर हैं. टीम इंडिया चोटों से जूझ रही है. भारत के तीन खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट में चोट के चलते बाहर रहेंगे, जिसमें आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी हैं. अब सवाल है कि भारत का बॉलिंग अटैक इस मुकाबले में कैसा होगा. इसका अपडेट स्टार मोहम्मद सिराज ने दे दिया है. 23 जुलाई को दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान में उतरने वाली हैं.
क्या खेलेंगे बुमराह?
हर मैच से पहले जसप्रीत बुमराह बड़ा मुद्दा साबित होते हैं. बुमराह पांच में से महज तीन टेस्ट मैच के लिए मौजूद थे. बुमराह दो मुकाबले खेल चुके हैं, जिसके बाद एक सवाल ये भी है कि वह चौथा टेस्ट खेलेंगे या फिर सीरीज का आखिरी मुकाबला. सिराज ने उनकी मौजूदगी भी कंफर्म कर दी है. टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट करो या मरो की स्थिति के समान होगा. अगर भारत हारा तो सीरीज से हाथ धो बैठेगा.
क्या बोले मोहम्मद सिराज?
मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जस्सी भाई तो खेलेंगे. आकाश दीप को कमर की समस्या है, उन्होंने आज गेंदबाजी की और अब फिजियो देखेंगे. संयोजन बदल रहा है लेकिन हमें अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है. योजना साफ है कि अच्छे टारगेट पर टिके रहें.’ सिराज ने खुद के वर्कलोड पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘ऊपर वाले ने मुझे सेहतमंद रखा है. मैं मौकों का लाभ उठाना चाहता हूं और देश के लिए अधिक से अधिक मैच खेलना चाहता हूं. जब बेन स्टोक्स ने दस-दस ओवर के दो स्पैल फेंके तो उन्हें सलाम.
ये भी पढे़ं.. सरफराज ही नहीं… ‘सरपंच’ को भी देख लो, IND-ENG सीरीज से ड्रॉप होकर दो ‘भाई’ बने तबाही
नहीं भुला पाए पिछले टेस्ट की हार
पिछले टेस्ट में भारत को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था. बदकिस्मती से मिडिल बैट पर बॉल लेने के बाद भी सिराज बॉल के टर्न का शिकार हुए. उन्होंने इस पर कहा, ‘मुझे विश्वास था, मुझे नहीं लगा कि मैं आउट हो जाऊंगा. मैं गेंद को मिडिल करने के बाद आउट हो गया. रिजल्ट बदल सकता था. ऑस्ट्रेलिया से 22 रन की हार दिल तोड़ने वाली थी.’
F&Q
Q.1: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कब खेला जाएगा?जवाब: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा.
Q.2: मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ कैसा है. जवाब: मैनचेस्टर में भारत ने आज तक इंग्लैंड को नहीं हराया है. दोनों टीमों के बीच कुल 9 मैच हुए.
Q.3: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत का कौन-कौन खिलाड़ी चोटिल हुआ?जवाब: लॉर्ड्स टेस्ट में आकाश दीप और ऋषभ पंत चोट का शिकार हुए.
PM Modi sets USD 5 billion trade target with Jordan, signals broader regional economic partnership
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Tuesday set an ambitious target of doubling India–Jordan bilateral trade to…

