Last Updated:July 20, 2025, 23:36 ISTश्रावण मास में उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. भगवान परशुराम द्वारा स्थापित इस मंदिर में देशभर से लाखों शिव भक्त जलाभिषेक के लिए उम…और पढ़ेंबागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के ऐतिहासिक पुरा महादेव परशुरामेश्वर मंदिर में श्रावण मास के दौरान आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है. मंदिर में देश-विदेश से आए श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। इस वर्ष 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, खासकर महाशिवरात्रि पर भीड़ अपने चरम पर होगी.
ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। मंदिर परिसर और मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की सहायता से निगरानी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
यह मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. मान्यता है कि भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम ने इस मंदिर की स्थापना की थी. कहा जाता है कि उन्होंने हरिद्वार की हर की पौड़ी से गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक यहीं किया था.यही वह स्थल है जहां से विश्व की पहली कांवड़ यात्रा की शुरुआत मानी जाती है.
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जय भगवान शर्मा बताते हैं कि श्रावण मास में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु यहां भगवान शिव का जलाभिषेक करने आते हैं. इस ऐतिहासिक मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है, और यह स्थान न केवल उत्तर भारत बल्कि देशभर के शिव भक्तों के लिए आस्था और परंपरा का केंद्र बन चुका है.Location :Baghpat,Uttar Pradeshhomefamily-and-welfareश्रावण में शिव भक्ति का चरम, पुरा महादेव मंदिर में लाखों श्रद्धालु पहुंचे