Uttar Pradesh

Ground Report: यूपी के इस कार्यालय में सिर्फ मिलती हैं तारीखें, दो साल से लटका गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर

Last Updated:July 20, 2025, 23:42 IST
Ground Report: यूपी के अमेठी जिले में आरटीओ कार्यालय है. यहां पर गाड़ी के लाइसेंस से लेकर रजिस्ट्रेशन पेपर बनता है. लेकिन यहां पर आने वालें लोगों को काम के बदले तारीख पर तारीख मिलता है. जिस वजह से इस क्षेत्र …और पढ़ेंएक समय में आई हिंदी फिल्म का वह डायलॉग तारीख पर तारीख लेकिन निस्तारण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की कहावत अमेठी के एक कार्यालय पर चरितार्थ होती है. यहां पर फरियादियों और आवेदकों के साथ कुछ ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है. अपनी ही समस्या निस्तारण के लिए उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड रहे हैं ऐसे में ना तो उन्हें समस्या का निस्तारण मिल रहा है ना ही उन्हें सही समय बताया जा रहा है. उनकी समस्या या फिर वह जिस काम के लिए आए हैं. उसका निस्तारण कब और कितने समय में होगा. ऐसे में फरियादियों और आवेदको में काफी आक्रोश है. जिसके चलते उन्होंने नाराजगी जताते हुए इस व्यवस्था को बदलने की आवाज उठाई है.

यह आरटीओ कार्यालय है. यहां पर कोई लाइसेंस, कोई वाहन फिटनेस, कोई वाहन बीमा तो कोई रजिस्ट्रेशन पेपर के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. शासन द्वारा निर्धारित फीस देने के बावजूद भी उसका काम समय पर नहीं हो रहा है. ऐसे में उसे मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. खास करके ऐसे आवेदक जिनके घर दूर है. यहां आकर दिनभर सुबह से अपना काम करने के लिए परेशान होते हैं.

आवेदकों को सिर्फ काम का दिया जाता है आश्वासन
प्रतापगढ़ से अपने ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन पेपर लेने के लिए आए चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि वे करीब चार दिन से लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है. अधिकारी बाबू के पास भेजते हैं. बाबू अधिकारी के पास ऐसे में जाएं तो कहां जाएं उन्होंने कहा कि पैसा देने के बाद भी जो निर्धारित फीस है उसे जमा कर दो उसके बाद भी काम नहीं होता है. हमारा समय पैसा दोनों खर्च होता है. लेकिन निस्तारण न होने से हमें परेशानी होती है.

एक हफ्ते से अधिक समय से नहीं हुआ नंबर अपडेटवही गौरीगंज के बरौलिया से आए एक वाहन स्वामी ने कहा कि एक हफ्ते से अधिक समय से नंबर अपडेट करने के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन इसका निस्तारण नहीं हुआ.  यहां दिनभर लाइन में लगकर काम के लिए परेशान होना पड़ता है जब नंबर आ जाता है तो सरवर बिजी का बहाना बता कर कर्मचारी वापस भेज देते हैं. अब ऐसे में समस्या का निस्तारण कैसे हो इसका जवाब नहीं मिलता है.

2 साल से गाड़ी का नहीं हुआ कागज अपडेट
वही गौरीगंज के मऊ से आए एक वाहन स्वामी ने कहा कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर लेने के लिए हम करीब 4 महीने से दौड़ रहे हैं. वैसे तो 2 साल हो गया लेकिन कागज अपडेट करने के बाद करीब 4 महीने से लगातार इस कार्यालय के चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा पेपर नहीं मिल पा रहा है. अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे.

वहीं इस पूरी समस्या पर एआरटीओ महेश बाबू ने कैमरे पर कुछ भी नहीं बोला उन्होंने इस पर बोलने से इनकार कर दिया. ऑफ कैमरा उन्होंने कहा कि जो भी शिकायती आती है. उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए हैं. लापरवाही पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अब ऐसे में सवाल है कि अधिकारी समस्या का निस्तारण कब और कैसे करेंगे जबकि निर्देश है कि तय नियत समय में समस्या का निस्तारण हो सके.Location :Amethi,Sultanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshइस कार्यालय में सिर्फ मिलती हैं तारीखें, दो साल से लटका गाड़ी का रजिस्ट्रेशन

Source link

You Missed

Justice Surya Kant to take oath on Monday as next Chief Justice of India
Top StoriesNov 23, 2025

भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायाधीश सूर्य कांत का लोकपाल पद पर शपथग्रहण मंगलवार को होगा।

अदालत का यह फैसला राज्य विधानसभा द्वारा पारित किए गए विधेयकों के साथ राज्यपाल और राष्ट्रपति के अधिकारों…

भाई-बहन के बीच जीजा ने मारी एंट्री, रास्ते में लगा लिए दो पैग, फिर जो हुआ...
Uttar PradeshNov 23, 2025

डीडीयू जंक्शन: ठंड शुरू होते ही ट्रेनों की टाइमिंग गड़बड़ाई, कोई 13 घंटे तो कोई 11 घंटे है लेट

डीडीयू जंक्शन पर ठंड की शुरुआत के बाद ट्रेनों की टाइमिंग गड़बड़ा गई है. लगातार ट्रेनें विलंब से…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 23, 2025

अनुपमा परमेश्वरन ने पहली प्रमुख भूमिका और दूसरी प्रमुख भूमिका के लिए इनकार कर दिया है

अनुपमा परमेश्वरन, जिन्होंने हाल ही में तेलुगु फिल्म किश्किंधा पुरी में दिखाई दी थी और ड्रैगन, द पेट…

Scroll to Top