Ground Report: यूपी के इस कार्यालय में सिर्फ मिलती हैं तारीखें, दो साल से लटका गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर

admin

कैलाश की चोटी पर बड़े-बड़े पर्वतारोहियों ने भी मानी हार, क्या है वो रहस्य...

Last Updated:July 20, 2025, 23:42 IST
Ground Report: यूपी के अमेठी जिले में आरटीओ कार्यालय है. यहां पर गाड़ी के लाइसेंस से लेकर रजिस्ट्रेशन पेपर बनता है. लेकिन यहां पर आने वालें लोगों को काम के बदले तारीख पर तारीख मिलता है. जिस वजह से इस क्षेत्र …और पढ़ेंएक समय में आई हिंदी फिल्म का वह डायलॉग तारीख पर तारीख लेकिन निस्तारण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की कहावत अमेठी के एक कार्यालय पर चरितार्थ होती है. यहां पर फरियादियों और आवेदकों के साथ कुछ ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है. अपनी ही समस्या निस्तारण के लिए उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड रहे हैं ऐसे में ना तो उन्हें समस्या का निस्तारण मिल रहा है ना ही उन्हें सही समय बताया जा रहा है. उनकी समस्या या फिर वह जिस काम के लिए आए हैं. उसका निस्तारण कब और कितने समय में होगा. ऐसे में फरियादियों और आवेदको में काफी आक्रोश है. जिसके चलते उन्होंने नाराजगी जताते हुए इस व्यवस्था को बदलने की आवाज उठाई है.

यह आरटीओ कार्यालय है. यहां पर कोई लाइसेंस, कोई वाहन फिटनेस, कोई वाहन बीमा तो कोई रजिस्ट्रेशन पेपर के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. शासन द्वारा निर्धारित फीस देने के बावजूद भी उसका काम समय पर नहीं हो रहा है. ऐसे में उसे मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. खास करके ऐसे आवेदक जिनके घर दूर है. यहां आकर दिनभर सुबह से अपना काम करने के लिए परेशान होते हैं.

आवेदकों को सिर्फ काम का दिया जाता है आश्वासन
प्रतापगढ़ से अपने ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन पेपर लेने के लिए आए चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि वे करीब चार दिन से लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है. अधिकारी बाबू के पास भेजते हैं. बाबू अधिकारी के पास ऐसे में जाएं तो कहां जाएं उन्होंने कहा कि पैसा देने के बाद भी जो निर्धारित फीस है उसे जमा कर दो उसके बाद भी काम नहीं होता है. हमारा समय पैसा दोनों खर्च होता है. लेकिन निस्तारण न होने से हमें परेशानी होती है.

एक हफ्ते से अधिक समय से नहीं हुआ नंबर अपडेटवही गौरीगंज के बरौलिया से आए एक वाहन स्वामी ने कहा कि एक हफ्ते से अधिक समय से नंबर अपडेट करने के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन इसका निस्तारण नहीं हुआ.  यहां दिनभर लाइन में लगकर काम के लिए परेशान होना पड़ता है जब नंबर आ जाता है तो सरवर बिजी का बहाना बता कर कर्मचारी वापस भेज देते हैं. अब ऐसे में समस्या का निस्तारण कैसे हो इसका जवाब नहीं मिलता है.

2 साल से गाड़ी का नहीं हुआ कागज अपडेट
वही गौरीगंज के मऊ से आए एक वाहन स्वामी ने कहा कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर लेने के लिए हम करीब 4 महीने से दौड़ रहे हैं. वैसे तो 2 साल हो गया लेकिन कागज अपडेट करने के बाद करीब 4 महीने से लगातार इस कार्यालय के चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा पेपर नहीं मिल पा रहा है. अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे.

वहीं इस पूरी समस्या पर एआरटीओ महेश बाबू ने कैमरे पर कुछ भी नहीं बोला उन्होंने इस पर बोलने से इनकार कर दिया. ऑफ कैमरा उन्होंने कहा कि जो भी शिकायती आती है. उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए हैं. लापरवाही पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अब ऐसे में सवाल है कि अधिकारी समस्या का निस्तारण कब और कैसे करेंगे जबकि निर्देश है कि तय नियत समय में समस्या का निस्तारण हो सके.Location :Amethi,Sultanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshइस कार्यालय में सिर्फ मिलती हैं तारीखें, दो साल से लटका गाड़ी का रजिस्ट्रेशन

Source link