BAN vs PAK: बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की गजब बेइज्जती देखने को मिल रही है. पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए 7 विकेट से बुरी तरह रौंदा. मुकाबले में पाकिस्तान के डबल सेंचुरियन का मुंह के बल गिरने का वीडियो तेजी से वायरल है. क्रिकेट में पाकिस्तान की कभी फील्डिंग तो कभी बल्लेबाजों की अजीबोगरीब हरकतों से अक्सर खिल्ली उड़ती है. एक रन आउट फिर सोशल मीडिया पर छा गया है जिसके फैंस खूब मजे ले रहे हैं.
रनों की भीख मांगता रहा PAK
पाकिस्तान टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप खेलने के सपने देख रही है. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत ही हार के साथ हुई है. बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान टीम रनों की भीख मांगती नजर आई. टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए, जिसमें से 3 का खाता भी नहीं खुला. लेकिन जिस बल्लेबाज ने टीम को संभाला उसके लिए साथी ही दुश्मन साबित हुआ.
कौन बना विलेन?
पाकिस्तान टीम के लिए खूंखार ओपनर माने जाने वाले फखर जमां शानदार फॉर्म में थे. एक छोर से टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर रही थी तो दूसरी तरफ से फखर जमां ने पारी को संभाले रखा था. दूसरे छोर पर 7वें नंबर पर उतरे खुशदिल शाह ने उनका साथ निभाया, लेकिन 12वें ओवर में उन्होंने वह फखर जमां के लिए विलेन बन गए, जिसके बाद फखर का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: 3 दिन में तीसरा खिलाड़ी चोटिल… पूरी सीरीज से बाहर! चौथे टेस्ट से पहले तहस-नहस हुई टीम इंडिया
मुंह के बल गिरे फखर जमां
12वें ओवर में खुशदिल शाह ने एक शॉट खेला और दो रन चुराने चाहे. पहले खुद ही दूसरे रन के लिए कॉल किया जिसके चलते फखर पहला रन पूरा करने के बाद तुरंत वापस हुए. अचानक खुशदिल ने उन्हें आधी पिच तक पहुंचने के बाद रोक दिया. जिसके बाद दोबारा क्रीज तक पहुंचने के लिए फखर ने डाइव मारी और मुंह के बल गिरे, लेकिन फिर भी आउट हो गए. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Bondi Beach shooting victims remembered in heartbreaking family tributes
NEWYou can now listen to Fox News articles! The families of seven victims of Sunday’s fatal Bondi Beach…

