Last Updated:July 20, 2025, 23:43 ISTNoida News : सेक्टर-18 में बीते चार महीनों से जो निर्माण चल रहा है, वो अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जुलाई के अंत तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. पूरी तरह तैयार होने के बाद यहां की रौनक देखते ही बनेगी. नोएडा तस्वीर बदलने वाली है. सेक्टर-18 में पिछले चार महीने से जो निर्माण कार्य चल रहा था, वो अब लगभग पूरा हो गया है. “18 स्क्वायर” नाम की ये परियोजना तेजी से अंतिम रूप ले रही है. 70% तक काम पूरा हो चुका है. थोड़ा ही बाकी है. यहां 999 वर्ग फीट की LED स्क्रीन लगाई जा रही है, वह अब लगभग इंस्टॉल हो चुकी है. जल्द ही यह स्क्रीन लाइव होकर क्रिकेट मैच, म्यूजिक शो और विज्ञापनों से सजी नजर आएगी. इसकी साइज और चमक इसे NCR की सबसे बड़ी वीडियो वॉल्स में शामिल कर देगी. 18 स्क्वायर में बैठने के लिए 172 सीट्स की स्टील स्ट्रक्चर लग चुकी है और टाइलिंग फेज भी पूरा हो रहा है. 100 से अधिक लोगों के खड़े होकर इवेंट देखने के लिए ओपन जोन भी लगभग तैयार है. सिर्फ फिनिशिंग काम बाकी है. बच्चों के प्ले ज़ोन का स्ट्रक्चर तैयार है. झूले, स्लाइड और टनल गेम्स इंस्टॉल किए जा रहे हैं. रंग-बिरंगे फर्श और क्रोमा बैकड्रॉप इसे बच्चों के लिए आकर्षक और सुरक्षित बनाएंगे. जुलाई अंत तक यह ज़ोन पूरी तरह आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. पूरे स्क्वायर में हाई-इन्टेंसिटी एलईडी लाइट्स की फिटिंग शुरू हो चुकी है. ग्राउंड लेवल लाइटिंग, वीडियो वॉल के बैक पैनल और फ्लोर साइड वॉल्स की लाइटिंग का काम जारी है. इसके बाद आखिरी डेकोरेशन और सफाई का काम किया जाएगा. 18 स्क्वायर बीओटी मॉडल पर चिनार इम्पैक्स एजेंसी की ओर से विकसित किया जा रहा है. निर्माण कार्य कंपनी कर रही है, संचालन भी वही करेगी, लेकिन अगले कुछ वर्षों बाद इसे नोएडा प्राधिकरण को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस मॉडल से सरकारी खजाने पर बोझ नहीं पड़ेगा और रेवेन्यू भी आएगा. सेक्टर-18 और अट्टा मार्केट में हर रोज दसियो हजार लोग कपड़े, मोबाइल, फूड और ऑफिस वर्क के लिए आते हैं. “18 स्क्वायर” इन ग्राहकों को अब रोकने वाला ठिकाना बनेगा. अब खरीदारी के बाद लोग यहां बैठकर आराम करेंगे और लाइव शो का आनंद भी उठाएंगे. स्क्वायर के कोनों में इंस्टॉल हो रहे लाइट इन्स्टॉलेशन और थीम बेस्ड बैकड्रॉप्स सोशल मीडिया यूजर्स को आकर्षित करेंगे. एक सेल्फी पॉइंट तैयार किया जा रहा है जहां टाइम्स स्क्वायर की तरह लाइटेड नाम-लेटर सेटअप होगा. सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही “18 स्क्वायर” दिखाई देगा. यह लोकेशन इसे नोएडा और दिल्ली के बीच हॉटेस्ट एंटरटेनमेंट जोन बना देगी. आसपास के रेस्टोरेंट्स, ब्रांड आउटलेट्स और स्ट्रीट वेंडर्स की बिक्री भी बढ़ेगी. नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री के मुताबिक, “18 स्क्वायर” का उद्घाटन जुलाई के अंतिम सप्ताह में किया जा सकता है. तब तक फिनिशिंग, सफाई, सजावट और टेस्टिंग पूरी हो जाएगी. इसके बाद नोएडा की शामें हमेशा के लिए बदल जाएंगी.homeuttar-pradeshअंतिम दौर में नोएडा का ‘18 स्क्वायर’, यहां मिलेगी अमरिक्कन वाली फीलिंग