India vs England 4th Test: इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के लिए सीरीज दांव पर लगी हुई है. इस बीच इंजरी कंसर्न ने भारत को मुश्किल में डाल दिया है. टीम इंडिया के दो गेंदबाज पहले ही चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. अब 3 दिन के अंदर तीसरे खिलाड़ी की बाहर होने की खबर आ चुकी है. खबर है कि ये खिलाड़ी गंभीर चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गया है. अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के साथ इस खिलाड़ी का भी नाम इंजरी लिस्ट में जुड़ चुका है.
टीम इंडिया पर चोटों का खतरा
भारतीय टीम पर चोटों का खतरा लगातार मंडरा रहा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्क लोड के चलते पहले ही पांच मैच में से तीन टेस्ट के लिए मौजूद थे. लेकिन अब मजबूरन बुमराह को खेलना पड़ सकता है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप पहले ही चोटों से जूझ रहे हैं, जिससे 23 जुलाई से होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी उपस्थिति मुश्किल है. आकाश दीप को पीठ की समस्या है जो पिछले टेस्ट में ही देखने को मिली थी. वहीं, डेब्यू से पहले ही अर्शदीप के बॉलिंग हैंड में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी.
अब कौन हुआ इंजर्ड?
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक अब भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. नितीश घुटने की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हुए हैं. उन्हें यह चोट जिम ट्रेनिंग के दौरान लगी. उनके स्कैन भी हुए जिसमें लिगामेंट में इंजरी का पता चला है. जिसके चलते आगामी मुकाबलों में वह खेल नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: 3 दिन में तीसरा खिलाड़ी चोटिल… पूरी सीरीज से बाहर! चौथे टेस्ट से पहले तहस-नहस हुई टीम इंडिया
नितीश ने किया शानदार प्रदर्शन
नितीश कुमार रेड्डी दूसरे और तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-XI का हिस्सा थे. बर्मिंघम में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और महज 2 रन बनाने में कामयाब हुए. उन्हें इस मैच में विकेट भी नहीं नसीब हुआ था. लेकिन लॉर्ड्स में नितीश ने शानदार बैटिंग-बॉलिंग की. उन्होंने 3 अहम विकेट लिए और 43 रन भी इस मैच में बनाए थे. अब देखना होगा कि उनके स्थान पर किसे शामिल किया जाता है.