यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के प्रेसिडेंट 79 साल के डोनाल्ड ट्रंप एक गंभीर हेल्थ कंडीशन से जूझ रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिना लेविट ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी नामक नसों से जुड़ी बीमारी है. इसका खुलासा हाथ और टखनों में हल्की सूजन की जांच में हुआ. हालांकि यह बीमारी यह डीप वेन थ्रोम्बोसिस या आर्टरी डिजीज जितनी खतरनाक नहीं है. लेकिन क्वालिटी लाइफ के लिए इसे समझना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- बच्चेदानी में 3kg की गांठ, सालों किया इन लक्षणों को अनदेखा, 51 साल में हटाना पड़ा यूट्रस-ओवरी
क्या है क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी
अमेरिका में 40 से 80 साल के 2 मिलियन से ज्यादा लोग क्रोनिक वेनस इंसफिशिएंसी और 20,000 लोग इसके कारण होने वाले अल्सर से जूझते हैं. यह एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें हार्ट तक ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता है. जिसके कारण नसों में ब्लॉकेज होने का भी खतरा होता है. यह कंडीशन पैरों की सभी नसों को प्रभावित कर सकता है.
क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी के साइड इफेक्ट
ये कंडीशन पैरों में दर्द, सूजन, अल्सर के साथ वैरिकाज वेन्स, त्वचा के रंग में बदलाव जैसे साइड इफेक्ट पैदा कर सकता है.
कारण
आपके पैर की किसी गहरी नस में खून का थक्का जमने से वहां के वाल्व को नुकसान पहुंच सकता है. एक्सरसाइज की कमी भी सीवीआई का कारण बन सकती है. लंबे समय तक बैठे रहने या खड़े रहने से भी ऐसा हो सकता है. इससे आपकी नसों में रक्तचाप बढ़ जाता है और वाल्व कमजोर हो सकते हैं.
लक्षण
पैर के निचले हिस्सों में सूजनपैरों में दर्द ऐंठनपैरों में झुनझुनी या जलनखड़े रहने पर पैरों में दर्दखुजलीवैरिकाज वेंस
उपचार
क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी के इलाज में इसके लक्षणों और इसके कारण होने वाले अल्सर को कंट्रोल करना शामिल है. जिसमें लाइफस्टाइल की आदतों में सुधार के साथ, वेट कंट्रोल, एक्सरसाइज, पैरों को सीने तक उठाना शामिल हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)