World Test Championship Final: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को एक बड़ा फैसला किया. जय शाह की चेयरमैन वाली आईसीसी की टीम ने इस बात पर मुहर लगाई है कि इंग्लैंड ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी 2031 तक करेगा. अब तक टूर्नामेंट के तीन संस्करणों का फाइनल इंग्लैंड की धरती पर ही खेला गया है. वह 2027, 2029 और 2031 में भी खिताबी मुकाबले का आयोजन करेगा.
इंग्लैंड को मेजबानी क्यों?
आईसीसी ने घोषणा की कि यह निर्णय चैंपियनशिप के पिछले तीन संस्करणों की मेजबानी में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए लिया गया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को इंग्लैंड के तीन स्थानों- साउथम्प्टन (2021), द ओवल (2023), और लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (2025) में होस्ट किया गया है.
आईसीसी ने क्या कहा?
आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ”बोर्ड ने सफल ट्रैक रिकॉर्ड के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के 2027, 2029 और 2031 संस्करणों के लिए मेजबानी अधिकार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को देने की भी पुष्टि की.” ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस आयोजन को अपने मैदानों पर लाना चाहता था, लेकिन आईसीसी ने उसके हित में फैसला नहीं लिया है.
आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में ये प्रमुख निर्णय लिए गए हैं.
1.वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी
आईसीसी ने पुष्टि की है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले तीन फाइनल की मेजबानी करना जारी रखेगा. यह निर्णय पिछले संस्करणों में ईसीबी द्वारा आयोजन के सफल संचालन और इंग्लैंड की शुरुआती गर्मियों की विंडो के लॉजिस्टिकल लाभ पर आधारित था.
2. विस्थापित महिला क्रिकेटरों के लिए निरंतर समर्थन
आईसीसी विस्थापित अफगान मूल की महिला क्रिकेटरों का समर्थन करने के लिए अपना सहयोगी कार्यक्रम जारी रखेगा. यह पहल बीसीसीआई, ईसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी में की जा रही है. इसमें उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण, घरेलू मैच एक्सपोजर. भारत में 2025 वनडे विश्व कप और इंग्लैंड में 2026 टी20 विश्व कप जैसे आगामी आईसीसी महिला आयोजनों में भागीदारी शामिल है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड? बर्थडे पर यूं लुटाया स्टार क्रिकेटर पर प्यार, फिल्मी है लव स्टोरी
3. अमेरिका क्रिकेट को तीन महीने का नोटिस
आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट से उचित शासन की अपनी मांग दोहराई है. बोर्ड को तीन महीने के भीतर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने और संरचनात्मक सुधारों को लागू करने के लिए कहा गया है. आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि इन शर्तों को पूरा नहीं किया जाता है तो वह कार्रवाई कर सकता है.
4. सीईसी में नए एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि
एसोसिएट देशों के तीन नए अधिकारियों को आईसीसी मुख्य कार्यकारी समिति के लिए चुना गया है. फ्रांस से गुरुमूर्ति पलानी, क्रिकेट हांगकांग से अनुराज भटनागर और क्रिकेट कनाडा से गुरदीप क्लेर का चयन हुआ है.
5. नए एसोसिएट सदस्य घोषित
दो नए क्रिकेट बोर्डों को आईसीसी द्वारा एसोसिएट सदस्यता का दर्जा दिया गया है. तिमोर लेस्ते क्रिकेट फेडरेशन और जाम्बिया क्रिकेट यूनियन वैश्विक क्रिकेट समुदाय में शामिल हो गए हैं, जिससे आईसीसी सदस्यता कुल 110 हो गई है.
ये भी पढ़ें: अश्विन से जलते हैं हरभजन…’मनमुटाव’ पर तोड़ी चुप्पी, कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?उत्तर- भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.