Sports

‘फ्लॉप’ नायर का अचानक बड़ा फैसला, बीच सीरीज में मची खलबली, अचानक इस टीम से ली विदाई!



Karun Nair: भारत-इंग्लैंड सीरीज में 8 साल के कमबैक के बाद लगातार फ्लॉप हो रहे करुण नायर ने बड़ा कदम उठा लिया है. 23 जुलाई से भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट से पहले आई खबर से क्रिकेट जगत में खलबली मच चुकी है. करुण नायर का इंटरनेशनल करियर दांव पर लगा हुआ है. इंग्लैंड दौरे पर वह लगातार फ्लॉप होते दिखे और मैनचेस्टर में उनकी प्लेइंग-XI में जगह मुश्किल नजर आ रही है. इस बीच खबर है कि उन्होंने घरेलू करियर को लेकर अचानक बड़ा कदम उठा लिया है. 
करुण नायर ने छोड़ा इस टीम का साथ
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक करुण नायर अब आगामी रणजी सीजन में अपनी पुरानी टीम के साथ खेलते नजर आएंगे. उन्होंने साल 2023 में कर्नाटक से विदाई ली थी और विदर्भ का रुख किया था. लेकिन अब एक बार फिर वह कर्नाटक के लिए खेलते नजर आएंगे. कर्नाटक की तरफ से ड्रॉप होने के चलते नायर ने विदर्भ के लिए खेलने का फैसला किया था. लेकिन अब फिर पुरानी टीम में यू टर्न मार लिया है.
कमबैक का नहीं उठा पाए फायदा
करुण नायर ने विदर्भ के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी दमदार पारियों के दम पर टीम इंडिया में भी वापसी की. लेकिन मौके का फायदा उठाने में कामयाब नहीं हुए. इंग्लैंड दौरे पर अभी तक नायर ने 6 पारियों में महज 131 रन ही बनाए हैं. साल 2016 में भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी जमाई थी, लेकिन फिर फ्लॉप होने के चलते ड्रॉप हुए थे. इस बार नायर के बल्ले से एक फिफ्टी भी नहीं निकली है. 
ये भी पढ़ें.. इंग्लैंड की बल्ले-बल्ले…जय शाह की टीम ने दे दी बड़ी सौगात, WTC फाइनल का लगाएगा ‘सिक्सर’
मिल गई NOC
क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया कि करुण नायर ने व्यक्तिगत कारणों के चलते विदर्भ से विदाई ली है. उन्हें कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है और NOC भी मिल गई है. लगभग 3 साल बाद नायर अपनी पुरानी टीम के लिए खेलेंगे. इस टीम के लिए ही खेलते हुए उन्होंने करियर का आगाज किया था. विदर्भ के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में उन्होंने 863 रन और विजय हजारे में खेलते हुए 779 रन बनाए थे. अब कर्नाटक के लिए खेलते हुए उनकी बैटिंग पर नजर रहेगी. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

पापा अब काम मत करना… ये शब्द सुनकर पिता की आंखें हुई नम, IPL में पहुंचा गोरखपुर का विशाल, इमोशनल कर देगी स्टोरी

IPL 2026 Auction: आईपीएल क्रिकेट का ऐसा मंच है जहां नौजवान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका…

Scroll to Top