‘PDA की बहन-बेटियों का रेट…’ छांगुर बाबा पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तोड़ी चुप्पी, सपा मुखिया पर भी साधा निशाना

admin

सावन व्रत के लिए बिना अन्न का शुद्ध व्यंजन, पारंपरिक काची, थोड़े में भरपूर ताकत

Last Updated:July 20, 2025, 07:37 ISTChhangur Baba Live: छांगुर बाबा संगठित नेटवर्क के जरिए हिंदू और गैर-मुस्लिम युवतियों को प्रलोभन, धोखे या दबाव देकर इस्लाम में धर्मांतरण करवाता था. इसके लिए वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निशाना बनाता था. आइ…और पढ़ेंछांगुर बाबा न्यूज लाइव अपडेट.Chhangur Baba Live News: अवैध धर्मांतरण मामले का आरोपित छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन और उसकी साथी नीतू उर्फ नसरीन पर लगातार यूपी एटीएस और ईडी की नजर है. पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं. छांगुर बाबा का सिंडिकेट विदेश तक में फैला हुआ है. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट…

छांगुर पर हुई कार्रवाई के 14 दिन बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि ने चुप्पी तोड़ी. तुलसीपुर के बीजेपी विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि यह घटना हम सबके लिए शर्मनाक है. जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के कारण पूरे देश में बलरामपुर की छवि नकारात्मक हुई. वहीं, बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि छांगुर ने PDA की बहन- बेटियों का रेट लिस्ट फिक्स किया. इतना ही नहीं, PDA की बात करने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव चुप है.
Location :Balrampur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshLive: ‘PDA की बहन-बेटियों का रेट…’ छांगुर बाबा पर बोले स्थानीय जनप्रतिनिधि

Source link