India vs Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच रद्द हो गया है. दरअसल, ZEE News की खबर का असर देखने को मिला है. पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
नहीं होगा भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट
आलोचनाओं के बाद हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और ऑलराउंडर यूसुफ पठान जैसे क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का मैच रद्द कर दिया गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह भारत और पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच माना जा रहा था. हालांकि एजबेस्टन में यह मैच अब रद्द कर दिया गया है.