Last Updated:July 19, 2025, 23:12 ISTनोएडा ने भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में 3–10 लाख की आबादी वाले शहरों में पहला स्थान हासिल किया है. राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शहर को गोल्डन सिटी अवार्ड समेत कई स्वच्छता प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुए ह…और पढ़ेंनोएडा- भारत सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में नोएडा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 3 से 10 लाख की जनसंख्या वर्ग में नोएडा को देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. इसके साथ ही शहर को गोल्डन सिटी अवार्ड से नवाजा गया है. यह सम्मान पाने वाला नोएडा उत्तर प्रदेश और एनसीआर का इकलौता शहर है.
राष्ट्रपति ने किया नोएडा को सम्मानितनई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नोएडा प्राधिकरण को यह अवॉर्ड प्रदान किया. इस मौके पर नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के साथ नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. और एसीईओ भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किया गया था.
लगातार आठवीं बार इंदौर रहा शीर्ष पर
हर साल की तरह इस बार भी भारत सरकार ने देशभर में स्वच्छता के मानकों पर आधारित सर्वेक्षण कराया. सर्वेक्षण में इंदौर ने लगातार आठवीं बार पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, नोएडा ने अपनी श्रेणी में स्वच्छता का शीर्ष स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है.
नोएडा को मिले कई अन्य सम्मान भीनोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने बताया कि शहर को गार्बेज फ्री सिटी श्रेणी में 5 स्टार सर्टिफिकेट और ओपन डेफिकेशन फ्री (ODF) सिटी की Water Plus Category में भी सम्मानित किया गया है. इसके अलावा, स्वच्छता सुपर लीग में पहली बार मिली जीत को भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया गया है.
नोएडा की जनता और प्राधिकरण की संयुक्त सफलताइस उपलब्धि का श्रेय नोएडा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के साथ-साथ शहरवासियों की जागरूकता और सहयोग को भी दिया जा रहा है. साफ-सफाई की दिशा में उठाए गए बेहतर कदमों और जनभागीदारी ने नोएडा को देश के श्रेष्ठतम स्वच्छ शहरों की सूची में ला खड़ा किया है.Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshनोएडा बना देश का सबसे स्वच्छ शहर! राष्ट्रपति ने दिया गोल्डन सिटी अवार्ड, पूरे