World championship of legends: डीएनए मित्रों, अब से ठीक 24 घंटे बाद यानी रविवार की रात 9 बजे इंग्लैंड में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. देश की जनता, नेता, धर्मगुरु, सेना के रिटायर्ड अफसर यानी हमने जिन लोगों से भी बात की, सबका मानना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए. लेकिन हमारे खिलाड़ी अपनी जिद पर पूरी तरह से अड़े हुए हैं.
क्या खून बहाने वालों के साथ क्रिकेट का खेल चल सकता है?
DNA मित्रों, हम आपको याद दिलाना चाहेंगे कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं. आज हम भारत के नाम पर बनाई गई टीम में शामिल लीजेंड्स से देश के हर राष्ट्रवादी नागरिक की तरफ से ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या खून बहाने वालों के साथ क्रिकेट का खेल चल सकता है? क्या युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे बड़े खिलाड़ियों को भारत सरकार के रुख का अंदाजा नहीं है? क्या इन प्लेयर्स को ये भी एहसास नहीं है कि पाकिस्तान क्या कर रहा है और वो क्या करने जा रहे हैं.
PAK ने रील दिखाकर चिढ़ाया, ‘कश्मीर’ दिवस मनाकर चिढ़ाया
जिस पाकिस्तान के साथ, वो 24 घंटे बाद मैदान में हाथ मिलाने जा रहा है वो आज भारत को चिढ़ाने के लिए कश्मीर दिवस मना रहा है. हर साल 19 जुलाई को पाकिस्तान कश्मीर दिवस मनाने का प्रोपेगेंडा करता है. ऐसा वो इसलिए करता है ताकि भारत की भावनाएं आहत हो. तो शनिवार को पाकिस्तान कश्मीर दिवस के नाम पर हमारी-आपकी संवेदनाओं के साथ खेल रहा है और अगले ही दिन यानी रविवार को उसी पाकिस्तान के खिलाड़ी हमारे पहलगाम वाली संवेदनाओं से खेलने वाले हैं?
हमारे ही खिलाड़ियों के जरिए वो हमारी भावनाओं की धज्जियां उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. हमें चिढ़ाने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार रील बना रहे हैं.
पाकिस्तानी रील बनाकर चिढ़ा रहे
इस रील में आपको शाहिद अफरीदी दिखेगा. वही अफरीदी जिसने भारतीय सेना के खिलाफ जहर उगला था. आप अफरीदी को पाकिस्तानी क्रिकेट का मुनीर भी कह सकते हैं. इस रील में शाहिद अफरीदी को नायक की तरह बस से उतरते हुए दिखाया गया है. अफरीदी का व्यक्तित्व विशाल दिखे, इसके लिए लो एंगल शॉट यानी कैमरे को पैरों के पास रखकर वीडियो शूट किया गया है. अफरीदी को वार्मअप करते दिखाया गया है. यहां आपके लिए ये जानना जरूरी है कि अफरीदी.. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले मैच में नहीं खेला. यानी वो सिर्फ भारत के साथ खेलने के लिए EXCITED है.
वो शायद इस इंतजार में है कि जो हरकत उनसे पाकिस्तान में भारत विरोधी रैली के दौरान दिखाई थी कुछ वैसी ही हरकत कल मैदान में दिखाए. वो पूरी दुनिया को ये बताने की कोशिश करे कि भारतीय सेना, पाकिस्तान को दुश्मन मानती है लेकिन इनके खिलाड़ी तो हमारे साथ खुशी-खुशी खेल रहे हैं.
अफरीदी से हाथ मिलाएंगे तो पहलगाम हमले में मारे गए लोगों का खून क्या उनके हाथ में नहीं लगेगा?
अब आप सोचिए, ऐसे खिलाड़ी के साथ जब कल युवराज हाथ मिलाएंगे तो उनसे ये पूछेंगे कि भारत के खिलाफ जहर क्यों उगल रहे थे? क्यों भारतीय सेना का अपमान कर रहे थे? खिलाड़ी होकर पाकिस्तानी सेना की वर्दी में क्यों मुनीर के प्रोपेगेंडा को हमारे खिलाफ फैलाने में जुटे थे?
अफरीदी का भाई आतंकी था इसलिए वो भारतीय शूरवीरों पर सवाल उठाता है
DNA मित्रों ये वही शाहिद अफरीदी है जो पाकिस्तान की आतंकी फौज की वर्दी पहनकर बॉर्डर पर पहुंच जाता है. ये वही शाहिद अफरीदी है कि जिसके आतंकी भाई शाकिब अफरीदी को वर्ष 2003 में BSF ने मुठभेड़ में मार गिराया था. शाहिद का आतंकी भाई शाकिब हरकत-उल-अंसार का कमांडर हुआ करता था. यानी आतंकियों से अफरीदी परिवार का नाता पुराना है. इसलिए अफरीदी भारतीय शूरवीरों पर सवाल उठाता है. आतंकियों जैसी सोच के कारण ही अफरीदी भारतीयों को डराने और भड़काने का दुस्साहस करता है.
हम फिर से कह रहे हैं, अभी भी कुछ घंटों का समय है. मैच खेलने से पहले एक बार फिर, हमारे खिलाड़ियों को ये सोचना चाहिए कि पाकिस्तान आज कश्मीर दिवस मनाकर, हमारे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है. और आप उसके साथ कल मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं. आज भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर, आतंकवादियों का समर्थन करने का ऐलान किया. और आप उस पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के लिए तैयार बैठे हैं. आपको ये भी पता होना चाहिए कि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस 24 अगस्त तक बंद कर दिया है और आप उनके लिए दिल के दरवाजे खोल रहे हैं. इतने बड़े दिलवाले अगर बनना ही है तो भारतीयों के लिए बनिए. भारत की भावनाओं को पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवारवालों के लिए अपना दिल बड़ा कीजिए.
पिछले 24 घंटे में क्या-क्या किया है पाकिस्तान ने…आपको पता है?
पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के चीफ आतंकी मसूद अजहर को बहावलपुर से स्कर्दू में शिफ्ट कर दिया है. DNA मित्रों, ये वही मसूद अजहर है जिसने पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी. इस आतंकी हमले में भारत के 40 शूरवीर जवान शहीद हुए थे. लेकिन हमारे लीजेंड्स को इससे क्या फर्क पड़ता है.
ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हो चुके लश्कर-ए-तैयबा को फिर खड़ा करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने उसे पंजाब के झांग में 105 एकड़ जमीन दी है. DNA मित्रों, इस जमीन पर लश्कर आतंक का नया मरकज बनाएगा. हाफिज यहां आतंकियों को ट्रेनिंग देगा और भारत पर आतंकी हमले की प्लानिंग करेगा. लेकिन उनसे तो हमारी सेना को निपटना है. इन खिलाड़ियों को थोड़े ही इससे कोई फर्क पड़ रहा है.
पाकिस्तान खुलकर भारत के खिलाफ आतंकी साजिश करनेवालों को मदद कर रहा है और हमारे लीजेंड्स क्या कर रहे हैं, वो उसी आतंकी समर्थक पाकिस्तान की टीम के साथ मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं.
खेल भावना की बात करनेवाले इन लीजेंड्स को आज हम बताना चाहेंगे कि पाकिस्तान ने अपनी हॉकी टीम को सुरक्षा के नाम पर भारत भेजने से इनकार कर दिया. पाकिस्तान की कोशिश दुनिया में सुरक्षा को लेकर भारत की छवि खराब करने की है. अफसोस ये है कि ऐसे वक्त में भी भारत के लीजेंड्स पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर अड़े हुए हैं.
लेकिन देश की भावना यही है कि भारत के लीजेंड्स को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए.
लंदन में मैच की तैयारी कर रहे लीजेंड्स को आज हम याद दिलाना चाहेंगे कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान और आतंकवादियों का विरोध किया था. हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था- ये पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले का जवाब है.
इरफान पठान ने भी सोशल मीडिया के जरिए जय हिंद और तिरंगे के साथ ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया था. युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि पूरा देश एक टीम की तरह एकजुट है और दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है.
#PahalgamYaPakistan | PAK खिलाड़ी..मैच से पहले भारत को कैसे चिढ़ा रहे? ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान से मैच साथ-साथ क्यों?#DNA #DNAwithRahulSinha #Cricket@RahulSinhaTV pic.twitter.com/VGbNZNWs5O
— Zee News (@ZeeNews) July 19, 2025
7 मई को PAK के खिलाफ पोस्ट, 20 जुलाई को पाकिस्तान के साथ मैच
DNA मित्रों सोचिए 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होने की बात करनेवाले हमारे लीजेंड्स 20 जुलाई को उसी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को कैसे तैयार हो गए. क्या उन्हें ये याद नहीं रहा कि आतंक पर पाकिस्तान का रवैया बदला नहीं है. इन खिलाड़ियों को भले ये बात याद ना हो लेकिन हमारे देश के लोगों को यहां तक कि ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों को भी पाकिस्तान और पहलगाम दोनों याद हैं. और इसलिए वो भी चाहते हैं कि कल भारत, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच ना खेले.
Source link