Uttar Pradesh

UP Weather : यूपी वालों को डराएंगे आज कारे-कारे मेघ, इन 45 जिलों में बिजली का तांडव, डरा देगा IMD का ये अलर्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश वालों को अब उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश के अलग अलग जिलों में फिर से काले बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. ये काले बादल यूपी वालों को भिगोने के लिए तैयार हैं. सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि बिजली गिरने को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसे लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 जुलाई को यूपी के 7 जिलों में भारी बारिश होगी. इसके अलावा, 45 जिलों में बादलों के गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. बादलों के आवाजाही और बारिश से फिर यूपी का मौसम खुशनुमा बन जाएगा.

इन जिलों के लिए चेतावनीरविवार को यूपी के सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में अच्छी बारिश होगी. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने इन जिलों के आसपास के इलाकों में भी बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है. पूर्वांचल के सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में बिजली की गरज चमक की आवाज सुनाई देगी.

नोएडा-गाजियाबाद में क्या होगा
नोएडा, गाजियाबाद में भी बादलों की आवाजाही का दौर देखा जाएगा. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. बरेली, रामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती और मैनपुरी में बिजली गिर सकती है.

लखनऊ-अयोध्या में गर्मीप्रदेश की राजधानी लखनऊ के आज भी चिलचिलाती धूप गर्मी का अहसास कराएगी. सुबह से लखनऊ में आसमान साफ होगा और धूप की तीखी किरणें उमस भरी गर्मी बनकर सताएगी. अयोध्या में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी में भी आसमान साफ रहेगा. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में अगले 2 से 3 दिनों तक अलग-अलग जिलों में बादलों के आवाजाही के बीच बारिश की संभावना दिख रही है. उम्मीद है 25 जुलाई के बाद फिर यूपी में अच्छी बारिश होगी.

Source link

You Missed

Supreme Court to Monday hear plea challenging climate activist Sonam Wangchuk's detention
Top StoriesNov 23, 2025

सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका सुनेगा

वांगचुक के खिलाफ कार्रवाई को अवैध बताने वाली याचिका में कहा गया है कि वह तीन दशकों से…

Prashant Kishor claims Bihar polls ‘rigged’ but admits he has no proof
Top StoriesNov 23, 2025

प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बिहार के चुनावों में धांधली हुई थी, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके पास इसके प्रमाण नहीं हैं।

किशोर के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार में चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए हजारों…

Scroll to Top