India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 3 में से 2 मुकाबले हार चुका है और 1-2 से पीछे चल रहा है. टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट सीरीज में वापसी करनी है तो मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. मौजूदा समय में भारत को टेस्ट टीम में एक विस्फोटक बल्लेबाज की कमी खल रही है. एक खतरनाक बल्लेबाज ऐसा है, जिसे भारत की टेस्ट टीम में उतारने का वक्त आ गया है.
इस खतरनाक बल्लेबाज को टेस्ट डेब्यू कराने का आया वक्त
भारत का ये बल्लेबाज गेंदबाजों की बड़ी बेरहमी से पिटाई करता है और तलवार की तरह बल्ला चलाता है. ये टैलेंटेड बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह हैं. खतरनाक बल्लेबाज रिंकू सिंह को अब भारत की टेस्ट टीम में उतारने का वक्त आ गया है. रिंकू सिंह ने अभी तक भारत के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन उनमें पूरा दमखम है कि वह मौका मिलने पर इस फॉर्मेट में रनों का अंबार लगा सकते हैं. रिंकू सिंह पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं. रिंकू सिंह काफी तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं.
टेस्ट टीम में किस नंबर पर खेल सकता हैं ये बल्लेबाज
रिंकू सिंह भारतीय टेस्ट टीम की Playing XI में नंबर-6 बैटिंग पोजीशन पर खेल सकते हैं. करूण नायर को टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है. रिंकू सिंह जैसा खूंखार बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है. बता दें कि इस विस्फोटक बल्लेबाज के सामने विरोधी टीम के गेंदबाज रहम की भीख मांगते हुए नजर आते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम का ये बल्लेबाज अकेले ही पूरा मैच पलटने का दम रखता है. रिंकू सिंह बेरहमी से छक्के और चौके उड़ाते हैं.
गेंदबाज मांगते हैं रहम की भीख!
बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी. इस पारी के बाद रिंकू सिंह काफी फेमस हुए थे. रिंकू सिंह को इसके बाद भारत के लिए T20I और वनडे डेब्यू का मौका मिला था. अब भारत को अपनी टेस्ट टीम में भी इस खतरनाक बल्लेबाज की जरूरत है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड
रिंकू सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत बेहतरीन रिकॉर्ड है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि रिंकू सिंह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बेस्ट बल्लेबाज हैं. रिंकू सिंह ने 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 54.68 की औसत और 71.14 के स्ट्राइक रेट से 3336 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने इस दौरान 7 शतक और 22 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू सिंह का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन है. भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-6 बैटिंग पोजीशन के लिए रिंकू सिंह जैसे खूंखार बल्लेबाज की ही जरूरत है.
टेस्ट में साबित हो सकते हैं सबसे बड़े मैच विनर
रिंकू सिंह टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. रिंकू सिंह एक बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेस्ट स्पिन ऑलराउंडर भी बन सकते हैं. रिंकू सिंह क्रीज पर उतरते ही अपने बल्ले से भयंकर तबाही मचाते हैं. रिंकू सिंह जैसे मैच विनर की भारत को सालों से तलाश थी. रिंकू सिंह जब भी पिच पर कदम रखते हैं, तो वह अपनी तूफानी बैटिंग से टीम इंडिया को हर बाजी जिताने का दम रखते हैं.
पूरी दुनिया को अपनी तूफानी बल्लेबाजी का ट्रेलर दिखाया
रिंकू सिंह ने भारत के लिए अभी तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42.00 की औसत और 161.06 के स्ट्राइक रेट से 546 रन कूटे हैं, जिसमें 45 चौके और 31 छक्के शामिल रहे हैं. रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में 3 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट भी झटके हैं. रिंकू सिंह ने 2 वनडे मैचों में 55 रन बनाने के अलावा 1 विकेट भी झटका है. रिंकू सिंह IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी दुनिया को अपनी तूफानी बल्लेबाजी का ट्रेलर दिखा चुके हैं. रिंकू सिंह स्पिन और तेज गेंदबाजी को बेहतर तरीके से खेलते हैं.
Zero visibility across north India as IMD sounds red alert for Delhi
A thick blanket of dense fog covered large parts of north India on Friday morning, severely impacting the…

