IND vs PAK World Champions of Legends 2025: भारत और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स 20 जुलाई को क्रिकेट के मैदान पर वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के मुकाबले में आमने-सामने रहने वाले हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया है. फैंस का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद भी भारत के दिग्गज पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? इसी पर गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि कोई खिलाड़ियों से जाकर पूछे की वह ऐसा क्यों कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा, ‘इनको पैसा चाहिए.’ साथ ही संजय भारद्वाज ने फैंस से पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने गए क्रिकेटर्स को घेरने की अपील भी की.
गौतम गंभीर के कोच ने बोला हमला
जी न्यूज पर बोलते हुए संजय भारद्वाज ने कहा, ‘न ये तो कोई BCCI की टीम है, न ये कोई ICC का टूर्नामेंट है, न ये कोई सीरीज है. ये एक खिलाड़ियों का झुंड है, जो वहां जाकर खेल रहा है. ये कोई आधिकारिक टूर्नामेंट नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये पुराने खिलाड़ियों का एक झुंड है. इनको कोई मतलब नहीं है. उनको पैसा चाहिए. इनको किसी के भी साथ खिला लो, इनको सिर्फ पैसा चाहिए.’
#PahalgamYaPakistan : गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज ने लोगों से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में पाकिस्तान से खेलने गए क्रिकेटर्स को सोशल मीडिया पर घेरने की अपील की.
#PahalgamYaPakistan पर अपनी राय दीजिए#INDvsPAK #Cricket @RahulSinhaTV @akhileshanandd pic.twitter.com/m5P9qLOA3N
— Zee News (@ZeeNews) July 19, 2025
‘इन्होंने ये बेवकूफी करी क्यों’
गौतम गंभीर के कोच ने आगे कहा, ‘जब ये आएंगे तो इनसे पूछना कि इन्होंने ये करा क्या है? इन्होंने ये बेवकूफी करी क्यों?’ संजय भारद्वाज ने आगे कहा, ‘ये सिर्फ पैसे के लिए ऐसा कर रहे हैं.’ उन्होंने फैंस से अपील की कि उन्हें सोशल मीडिया इन खिलाड़ियों को घेरना चाहिए. संजय ने कहा, ‘जितने फैंस हैं इनके उन्हें सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों को कोसना चाहिए कि ये तुम कर क्या रहे हो. ये खेलने के लिए नहीं, बल्कि पैसे के लिए वहां गए हैं.’
कब होनी है भारत-पाकिस्तान की टक्कर?
18 जुलाई को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 सीजन का आगाज हुआ. इंग्लैंड में खेले जा रहे इस इवेंट में भारत चैंपियंस और पकिस्तान चैंपियंस टीमों की भिड़ंत 20 जुलाई को होगी. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत की कप्तान दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के हाथों में है, जबकि पाकिस्तान की कमान शाहिद अफरीदी संभाल रहे हैं.
Source link
Zero visibility across north India as IMD sounds red alert for Delhi
A thick blanket of dense fog covered large parts of north India on Friday morning, severely impacting the…

