Last Updated:July 19, 2025, 14:14 ISTSnackman Suraj Kumar Viral Video : मिर्जापुर का ये 21 साल का लड़का किसी जादूगर से कम नहीं है. यह लड़का अब तक 3000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुका है. हाल ही में सूरज ने एक खतरनाक कोबरा सांप पकड़ा है जिसका वीडिय…और पढ़ेंमिर्जापुर : आपने सोशल मीडिया साइट पर जौनपुर के मुरली को सांपों को रेस्क्यू करते हुए देखा होगा. वह खतरनाक से खतरनाक सांपों को मिनटों में पकड़ लेते हैं. हालांकि, मिर्जापुर के सूरज भी स्नैकमैन के नाम से जाने जाते हैं. कोई भी सांप हो, सूरज उसे मिनटों में पकड़ लेते हैं. सांप को पकड़ने का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सूरज खतरनाक सांप को पकड़कर डिब्बे में भरते हुए नजर आ रहे हैं. सावन महीने में हर दिन सूरज एक से दो सांपों को पकड़ते हैं. अब तक सूरज 3000 से अधिक सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ चुके हैं.
मिर्जापुर के पतुलकी गांव के रहने वाले सूरज कुमार के घर हमेशा सांप निकलते हैं. पहाड़ी के पास घर होने की वजह से जहरीले सांप घर पर आ जाते थे. सांपों को देखकर लोग उन्हें मार देते थे, जिसे देखकर सूरज को दुख होता था. 13 वर्ष की उम्र में ही सूरज ने सांपों को पकड़ना शुरू कर दिया. 16 वर्ष की उम्र में एक बार सूरज को सांप ने काटा भी था, हालांकि कोई ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. 21 वर्षीय सूरज अब तक 3000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. शुक्रवार को जमुनाहिया में भी खतरनाक सांप मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर डिब्बे में भर लिया. रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
खतरनाक है कोबरासूरज कुमार ने बताया कि सांप निकलने की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे थे. यह सबसे खतरनाक कोबरा सांप है. फिलहाल रेस्क्यू करके सांप को पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया कि 13 वर्ष की उम्र से ही वह सांपों को पकड़ रहे हैं और अब तक कई सांपों को पकड़ चुके हैं. सूरज ने बताया कि अगर किसी को सांप काटता है तो झाड़-फूंक के चक्कर में बिल्कुल नहीं पड़ें. तत्काल अस्पताल पहुंचे और एंटी वैनम लगवाएं. इससे बचने की संभावना ज्यादा रहती है.
Location :Mirzapur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshलड़का है या जादूगर? मिनटों में पकड़ लिया खतरनाक कोबरा सांप…