टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी अपनी ही टीम के लिए हर मैच में विलेन बनता जा रहा है. अब इस खिलाड़ी की टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जगह नहीं बनती. ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए नासूर बनता जा रहा है. इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ज्यादातर क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर चाहते हैं.
दुनियाभर के लिए विलेन बना भारत का ये बल्लेबाज
भारत के इस बल्लेबाज को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने भी इस बल्लेबाज को जमकर लताड़ा है. करूण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर आजमाया गया है, जिसमें वह बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान करूण नायर अभी तक 6 पारियों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन के स्कोर ही बना पाए हैं. करूण नायर के फ्लॉप होने से इस सीरीज में अभी तक भारत की बैटिंग लाइनअप में उथल-पुथल देखने को मिली है.
फारुख इंजीनियर ने जमकर लताड़ा
भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में करुण नायर के खराब प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है. 3000 से ज्यादा दिनों के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर भारतीय घरेलू सर्किट में रन मशीन होने की अपनी लोकप्रियता पर खरे नहीं उतर पाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में करुण नायर ने 6 पारियों में 21.83 की औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं.
100 रन का स्कोर ज्यादा जरूरी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए फारुख इंजीनियर ने कहा, ‘करुण नायर 20 और 30 रन बना रहे हैं. उन्होंने (नायर) ‘खूबसूरत’ 30 रन और कुछ बेहतरीन कवर ड्राइव्स लगाए हैं, लेकिन नंबर 3 पर 30 रन की पारी नहीं चाहिए. वहां 100 रन का स्कोर ज्यादा जरूरी है. टीम को रन चाहिए और बड़ा स्कोर चाहिए. हमें सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुननी चाहिए. मैंने साई सुदर्शन को ज्यादा नहीं देखा है. आपको इस समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनना होगा. कौन आपको अधिकतम देगा? आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं. आपकी प्रतिष्ठा दांव पर है. इसलिए, मैं कहूंगा कि उम्र को भूल जाइए. अगर वह अच्छा है, तो उसे यह टेस्ट मैच जिताने के लिए खिलाइए.’
टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए करूण नायर
करूण नायर इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में हुए पहले टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन उनकी वापसी वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने उम्मीद की थी. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में करूण नायर शून्य पर आउट हो गए थे. वहीं, दूसरी पारी में वह 54 गेंदों पर 20 रन बनाकर चलते बने. बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में करूण नायर का बैटिंग ऑर्डर बदलकर उन्हें नंबर-3 पर भेजा गया, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी.
भारतीय टीम मैनेजमेंट का तोड़ा भरोसा
बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में करूण नायर 31 रन पर आउट हो गए थे. वहीं, दूसरी पारी में वह 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें लॉर्ड्स में एक और मौका दिया. फिर भी वह कुछ खास नहीं कर पाए. करूण नायर लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 40 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि दूसरी पारी में वह 14 रन बनाकर चलते बने.
सेलेक्टर्स ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में करूण नायर को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. करूण नायर के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी नुकसान झेलना पड़ा है. श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे In-Form बल्लेबाज की अनदेखी कर BCCI के सेलेक्टर्स ने करूण नायर को टेस्ट टीम में मौका दिया था. करूण नायर सेलेक्टर्स के इस भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. टीम इंडिया की भलाई के लिए अब करूण नायर को हर हाल में टेस्ट टीम से बाहर करना होगा.