पहलगाम के गुनहगारों के साथ मैच क्यों? गुस्से में जल रहा देश, फिर भी क्रिकेट खेलने की तैयारी

admin

पहलगाम के गुनहगारों के साथ मैच क्यों? गुस्से में जल रहा देश, फिर भी क्रिकेट खेलने की तैयारी



India vs Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कल यानी रविवार को इंग्लैंड में बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा. 6 देशों के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर्ड हो चुके क्रिकेटर्स खेलेंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच के मुद्दे को लेकर माहौल गर्म हो गया है. भारतीय टीम के पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने की वजह से पूरा भारत गुस्से में है.
पहलगाम के गुनहगारों के साथ मैच क्यों?
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे 6 देश हिस्सा ले रहे हैं. पाकिस्तान चैंपियंस के साथ युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस टीम के मैच खेलने से भारतीय फैंस में गुस्सा और नाराजगी भरी हुई है. पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवादियों ने भारत के 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. यह घाव अभी भरा भी नहीं था कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने की खबर ने भारतीय फैंस में आक्रोश पैदा कर दिया है.
गुस्से में जल रहा देश
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने 7 मई को लिया. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) में घुसकर कई आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. इसके बाद जब पाकिस्तान ने पलटवार किया तो भारत ने उसे भी मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर उसके कई सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. 7 मई से लेकर 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच वार-पलटवार जारी रहा. अंत में 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया. इतना सब कुछ घटित होने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होने से भारतीय फैंस गुस्से में जल रहे हैं.
फिर भी क्रिकेट खेलने की तैयारी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में हिस्सा लेने वाली इंडिया चैंपियंस की टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे क्रिकेटर्स शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम में शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज और सोहेल तनवीर शामिल हैं. शाहिद अफरीदी ने तो भारत, भारत की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला था. शाहिद अफरीदी ने कहा था, ‘भारत खुद आतंकवाद करता है, अपने ही लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान पर आरोप लगाता है. कोई भी देश या धर्म आतंकवाद का समर्थन नहीं करता. हम हमेशा शांति का समर्थन करते हैं. इस्लाम हमें शांति ही सिखाता है और पाकिस्तान कभी भी इस तरह के कामों का समर्थन नहीं करता. हमने हमेशा भारत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश की है.’
पहलगाम बड़ा या पैसा?
ऐसा लगता है कि भारत के इन लीजेंड क्रिकेटरों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पहलगाम में क्या हुआ था. उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि पहलगाम में पाकिस्तान के भेजे आतंकियों ने कैसे धर्म पूछकर निहत्थे और निर्दोष लोगों की हत्या की थी. उन्हें सिर्फ पैसे से मतलब है, और पैसे के लिए चाहे अगर उन्हें पाकिस्तान के साथ ही क्यों ना खेलना पड़े? यानी, ये प्लेयर समझते हैं कि भारत की सुरक्षा की, गर्व की और गौरव की ये सारी जिम्मेदारी सेना की है और उनकी जिम्मेदारी सिर्फ पैसा कमाने की है.सोचिए, ये सब सुनकर और भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान के साथ खेलता हुआ देखकर, उन परिवारों पर क्या बीतेगी, जिनके अपने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे. ऐसे कई परिवार हैं, जो चाहते हैं कि ये मैच ना हो. वो चाहते हैं, कि भारत के लीजेंड्स पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ ना खेलें.



Source link