Liver Disease Symptoms In Eyes: लिवर हमारे शरीर के कई जरूरी कामों को अंजाम देता है, जिनमें, डिटॉक्सिफिकेशन और न्यूट्रीएंट्स को प्रोसेस करना शामिल है. लेकिन जब लिवर में कोई गड़बड़ी आती है, तो उसके इशारे सिर्फ पेट या डाइजेशन में ही नहीं, बल्कि आंखों में भी दिखने लगते हैं. कई बार हम इन सिग्नल्स को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो फ्यूचर में सीरियस लिवर डिजीज का कारण बन सकते हैं. आइए जानें आंखों में दिखने वाले लिवर से जुड़े कुछ अहम लक्षण कौन-कौन से हैं.
आंखों में नजर आने वाले लिवर डिजीज के इशारे
1. आंखों का पीला पड़ना
जॉन्डिस यानी पीलिया, लिवर खराब होने का सबसे आम संकेत है. इसमें स्किन और आंखों की सफेद परत (Sclera) पीली दिखने लगती है. ये बिलिरुबिन नामक तत्व के हद से ज्य बढ़ जाने के कारण होता है, जिसे लिवर नॉर्मल तरीके से बाहर निकालता है. जब लिवर सही से काम नहीं करता, तो ये बिलिरुबिन खून में जमा हो जाता है और आंखों का रंग पीला करने लगता है.
2. आंखों के नीचे काले घेरे
लगातार थकावट, नींद की कमी और शरीर में टॉक्सिन्स के जमाव के कारण आंखों के नीचे काले घेरे उभर सकते हैं. यदि अच्छी नींद लेने के बावजूद डार्क सर्कल्स कम नहीं हो रहे हैं, तो ये लिवर की कार्यप्रणाली में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है.
3. आंखों में सूखापन और जलन
लिवर की परेशानियों के कारण शरीर में पोषक तत्वों का असंतुलन हो सकता है, जिससे आंखों में सूखापन, खुजली या जलन की समस्या शुरू हो सकती है. विटामिन A की कमी, जो लिवर स्टोर करता है, इसका एक बड़ा कारण बनती है.
4. धुंधला दिखना या आंखों में भारीपन
लिवर कमजोर होने पर शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ जाते हैं, जिसका असर आंखों की रोशनी पर भी पड़ सकता है. धुंधला दिखना, आंखों में भारीपन या लगातार थकान महसूस होना इसके लक्षण हो सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Agniveer recruitment rally has been announced at the Ranbankure ground in Varanasi Find out when the turn of Chandauli youth will come
चंदौली: वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) शुक्रवार, 8 नवंबर…

