Uttar Pradesh

नए थानों से चौकस होगी अयोध्या की सुरक्षा, हमीरपुर में आज से यमुना पुल से 48 घंटे के लिए आवागमन बंद

UP LIVE News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से यहां हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. देश और विदेश से लाखों भक्त हर दिन अयोध्या पहुंच रहे हैं और राम लला के दर्शन कर रहे हैं. इस बढ़ते आवागमन को देखते हुए जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में प्रशासन तेजी से कदम उठा रहा है. इसके लिए 6 नए थानों के प्रस्ताव पर काम चल रहा है. इनमें हनुमानगढ़ी, दर्शन नगर, और अन्य क्षेत्र शामिल हैं. इससे स्थानीय निवासियों और तीर्थयात्रियों को बेहतर सुरक्षा और सुविधा मिलेगी. वहीं, हमीरपुर में कानपुर-सागर हाईवे (एनएच-34) स्थित यमुना पुल पर शनिवार व रविवार को कार्यदायी संस्था कोठी नंबर एक व दो की मरम्मत का कार्य शुरू हो रहा है. इसलिए 48 घंटे के लिए पुल से आवागमन बंद रहेगा. इसको लेकर यातायात पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्जन किया है. यहां पढ़ें यूपी की खबरों के पल-पल के अपडेट…

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 2 गंभीर घायल

मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 146 के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ. दिल्ली से आगरा जा रही एक इको कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने 6 लोगों को मृत घोषित किया, जबकि घायलों की हालत गंभीर है. जिलाधिकारी और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच के निर्देश दिए हैं.

बुलंदशहर: जैन मंदिर से लाखों की सोने की वर्ख चोरी, कारीगर पर आरोप

बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बिंदा वाला चौक के दिगंबर जैन मंदिर में लाखों रुपये की सोने की वर्ख चोरी का मामला सामने आया है. मंदिर में पिछले चार वर्षों से जीर्णोद्धार कार्य चल रहा था. समिति ने कारीगर महेंद्र पर 400 वर्ख चोरी का आरोप लगाया और उसे सुबह से बंधक बनाकर जमकर पीटा. महेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसके शरीर पर कई चोटों के निशान हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारीगर को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

गाज़ियाबाद: महिला थाने की पूर्व प्रभारी SI प्रगति सिंह पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज

गाज़ियाबाद महिला थाने की पूर्व प्रभारी और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर में तैनात SI प्रगति सिंह पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. नोएडा निवासी अशोक कुमार की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से मसूरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई. प्रगति सिंह पर हत्या के प्रयास की धारा हटाने के बदले एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है. शिकायतकर्ता के अनुसार, रिश्वत न देने पर गंभीर धाराएं हटा दी गईं. मामले में जांच जारी है और पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है. आरोपों से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

चित्रकूट में अलग-अलग दर्दनाक घटनाएं, 2 बच्चों की हुई मौत

चित्रकूट में दो अलग-अलग दर्दनाक घटनाओं ने क्षेत्र को झकझोर दिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के भैरोपागा मोहल्ले में मंदाकिनी नदी में एक अज्ञात बच्चे का शव तैरता मिला, जिसे गोताखोरों ने बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई है. दूसरी घटना में मारकुंडी थाना क्षेत्र के रभंगा चेकडैम में सहेलियों के साथ नहाने गई एक बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई. 20 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव बरामद किया. दोनों घटनाओं से परिजनों में कोहराम मचा है.

प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार

प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत की गई चेकिंग में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया. प्लेटफॉर्म नंबर-3 के एफओबी-1 के नीचे से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया. क्राइम विंग (D&I) प्रयागराज यूनिट ने 18 वर्षीय चंदन, प्रवीन, 19 वर्षीय संकित और 28 वर्षीय भूलेंकन कुमार को पकड़ा, सभी पटना, बिहार के रहने वाले हैं. इनके पास से विभिन्न ब्रांड की शराब कुल 1.05 लाख रुपए की कीमत की बरामद हुई. आरोपियों को आबकारी विभाग सेक्टर-4 प्रयागराज को कार्रवाई हेतु सौंपा गया है.

Source link

You Missed

White-collar terror module stockpiled explosives for two years, NIA probe reveals
Top StoriesNov 23, 2025

सफेद-शर्ट वाले आतंकवादी मॉड्यूल ने दो सालों तक बम बनाने के लिए सामग्री जमा की, एनआईए की जांच में खुलासा

चंडीगढ़: फ़रीदाबाद में स्थित सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल की जांच में दिल्ली ब्लास्ट के मामले से जुड़े नेटवर्क के…

Political uproar in Punjab as Centre lists new Bill to appoint separate Governor for Chandigarh
Top StoriesNov 23, 2025

पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ के लिए एलजी नियुक्त करने के लिए नए बिल को सूचीबद्ध करने से राज्य में राजनीतिक हड़कंप मच गया है।

पंजाबियों को फिर से अपने अधिकारिक राजधानी के लिए एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है। हमारी…

Scroll to Top