IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट सीरीज में वापसी करनी है तो मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. भारत के धाकड़ ओपनर केएल राहुल इतिहास रचने के करीब हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में एक विराट उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
केएल राहुल इंग्लैंड में इतिहास रचने के करीब
केएल राहुल इंग्लैंड की धरती पर 1000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के एलिट क्लब में शामिल होने के कगार पर हैं. केएल राहुल ने इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 41.20 की औसत से 989 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने इस दौरान 4 शतक और 2 अर्धशतक ठोके हैं और उनका बेस्ट स्कोर 149 रन है. इससे पहले केवल तीन भारतीय बल्लेबाज ही इंग्लैंड में 1,000 टेस्ट रन का मुकाम हासिल कर पाए हैं. इन 3 भारतीय बल्लेबाजों के नाम सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ है.
सचिन और गावस्कर के इस खास क्लब में होगी एंट्री
इंग्लैंड की धरती पर 17 टेस्ट मैचों में 54.31 की औसत से 1575 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. राहुल द्रविड़ 13 टेस्ट मैचों में 68.80 की औसत से 1,376 रनों के रिकॉर्ड के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. सुनील गावस्कर 16 टेस्ट मैचों में 41.14 की औसत से 1152 रन बनाकर तीसरे स्थान पर आते हैं. मौजूदा सीरीज में केएल राहुल ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 3 टेस्ट मैचों में 62.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का हाईएस्ट स्कोर 199 रन
मौजूदा सीरीज में केएल राहुल ने इस दौरान 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 137 रन रहा है. केएल राहुल ने भारत के लिए अभी तक 61 टेस्ट मैचों में 35.26 की औसत से 3632 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने इस दौरान 10 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का हाईएस्ट स्कोर 199 रन है. केएल राहुल ओपनिंग के अलावा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने में माहिर हैं.