Uttar Pradesh

मवेशी चराने गई महिला को मगरमच्छ ने बनाया निवाला, जाल डालकर लोगों ने शव को छुड़ाया

Last Updated:July 18, 2025, 22:47 ISTउत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक 55 वर्षीय महिला को नदी किनारे मगरमच्छ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लेकिन जब तक कोई उसे बच…और पढ़ेंCROCODILE ATTACK, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के निषाद नगर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 55 वर्षीय महिला को नदी किनारे मगरमच्छ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

नदी किनारे बैठी महिला पर नदी से निकल कर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. उसे नदी में खींच ले गया. जिससे महिला की मौत हो गई. देखते ही देखते नदी किनारे भीड़ लग गई. इलाके के लोगों ने नदी में जाल लगाया और किसी तरह से महिला को मगरमच्छ के मुंह से छुड़ाया. लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी.

यह घटना है आज शाम 7 बजे की
महिला, जिसकी पहचान लक्ष्मीना के रूप में हुई है. आज शाम करीब 7 बजे गांव के पास सरयू नहर के किनारे मवेशियों को चारा खिलाने गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वह नदी किनारे बैठी, झाड़ियों में छिपे एक विशालकाय मगरमच्छ ने अचानक हमला कर उसे अपने जबड़े में दबोच लिया और नदी में खींच ले गया.

महिला की मौके पर मौत हो गईमहिला की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लेकिन जब तक कोई उसे बचा पाता, मगरमच्छ ने महिला की जान ले ली और उसका शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर चमन चौराहा बाजार की ओर खींच कर ले गया. स्थानीय ग्रामीणों ने जाल फेंक कर किसी तरह महिला के शव को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. महिला की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुके हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इलाके में सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी गई हैLocation :Bahraich,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshमवेशी चराने गई महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, लोगों ने जाल डालकर शव छुड़ाया

Source link

You Missed

Political uproar in Punjab as Centre lists new Bill to appoint separate Governor for Chandigarh
Top StoriesNov 23, 2025

पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ के लिए एलजी नियुक्त करने के लिए नए बिल को सूचीबद्ध करने से राज्य में राजनीतिक हड़कंप मच गया है।

पंजाबियों को फिर से अपने अधिकारिक राजधानी के लिए एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है। हमारी…

Scroll to Top