Public Opinion : नोएडा में फेंका जा रहा था दिल्ली का कूड़ा, लोगों का फूटा गुस्सा, पूछा- क्या हम इंसान नहीं?

admin

रूस पर EU का वार, भारत ने दिया तगड़ा जवाब- तेल नीति में दोहरापन बंद करो

Last Updated:July 18, 2025, 22:57 ISTPublic Opinion Noida : नोएडा के हिंडन नदी के किनारे दिल्ली से गुपचुप तरीके से लाकर फेंका जा रहा कूड़े का पहाड़ खलबली मचाए हुए है. 11 डंपर रंगे हाथ पकड़े गए हैं. नोएडा के लोग लाल-पीले हो रहे हैं.नोएडा. यूपी के नोएडा सेक्टर-89 स्थित नया गांव सुर्खियों में है. यहां हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में दिल्ली से गुपचुप तरीके से लाकर फेंका जा रहा कूड़ा प्रशासन की नजर में आने के बाद अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है. आनन फानन में 11 डंपर रंगे हाथों पकड़ने के साथ कुछ पर मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है. अधिकारियों के अनुसार, अब तक करीब 20,000 मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा यहां डाला जा चुका है. प्राधिकरण ने इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस कूड़े को वापस दिल्ली भेजने की योजना बनाई है. इस पूरे मुद्दे पर नोएडावासियों ने भारी नाराजगी जताते हुए कहा दिल्ली सरकार और प्राधिकरण पर जमकर निशाना साधा.

कानों-कान कैसे नहीं लगी खबर

स्थानीय निवासी यामिनी गौड और रिक्की जॉन्सन ने कहा कि ये बड़ी चिंता वाली और हास्यास्पद बात है कि दिल्ली से नोएडा 20 हजार मीट्रिक टन कूड़ा कचरा पहुंच गया और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी. ये सब ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से संभव है. नोएडा में हम लोग वैसे भी प्रदूषण और गंदगी में रहते हैं. इतनी भारी मात्रा में ये कूड़ा वातावरण को कितना खराब करेगा, ये बड़ी चिंता वाली बात है. यामिनी गौड ने कहा कि हाईराइज सोसाइटी, सेक्टर और पॉश मार्केट में साफ-सफाई दिख जाएगी, लेकिन गांव की हालात जिम्मेदार अधिकारियों ने बद से बदतर बना दी है.

ये जिम्मेदारी से भागना

समाजसेवी विक्रम सेठी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी में सरकार बनाने से पहले जनता से वादा किया गया था कि दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाया जाएगा और सभी बड़े ढेर खत्म कर दिए जाएंगे. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि गंदगी के ढेर हटाने का तरीका अपने घर का कूड़ा दूसरे के आंगन में फेंके वाला है. दिल्ली का कूड़ा अब नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में डंप किया जा रहा है, जो न सिर्फ पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि दिल्ली सरकार के एमसीडी की पोल खोल रहा है. सेठी ने कहा कि क्या यही ‘स्वच्छता’ का वादा था? अगर राजधानी का कचरा दूसरों के खेतों, नदियों और खाली जमीन पर डाला जाएगा, तो ये प्रशासनिक बहादुरी नहीं, जिम्मेदारी से भागना है.Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshनोएडा में फेंका जा रहा दिल्ली का कूड़ा, लोगों ने पूछा- क्या हम इंसान नहीं?

Source link