IND vs ENG 4th Test: लॉर्ड्स में हार के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है. अब शुभमन गिल एंड कंपनी की नजरें मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट को जीतने पर हैं. सीरीज के नजरिए के लिए भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. शतक के साथ सीरीज की शुरुआत करने वाले एक भारतीय बल्लेबाज का पिछले दो मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले मुकाबले से पहले इस बल्लेबाज को 1983 के वर्ल्ड कप विजेता दिग्गज दिलीप वेंगसरकर की एक महत्वपूर्ण सलाह मिली है, जिससे वह इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक से पार पा सकते हैं.
लॉर्ड्स की दोनों पारियों में नहीं चला बल्ला
टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में खामोश रहा. हेडिंग्ले में शतक से शुरुआत करने वाले जायसवाल लॉर्ड्स में बल्ले से प्रभाव छोड़ने में असफल रहे. वह दोनों पारियों में 13 और 0 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक के खिलाफ आमतौर पर सहज दिखता है, लेकिन पिछली तीन पारियों में उनका बल्ला नहीं चला है, जो टीम इंडिया के लिए टेंशन वाली बात है. इस बीच दिलीप वेंगसरकर ने जायसवाल को एक अहम सलाह दी है जिससे वह फिर से इंग्लैंड गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
मिल गया ये फार्मूला
दिलीप वेंगसरकर ने यशस्वी जायसवाल को सलाह दी है कि वह अपनी अटैकिंग स्टाइल पर अंकुश लगाएं और गेंद को उसकी योग्यता के अनुसार खेलें. एक बयान में इस दिग्गज ने कहा, ‘जायसवाल एक अच्छे खिलाड़ी हैं जिनमें काफी क्षमता है, लेकिन उन्हें समय-समय पर अपनी आक्रामक प्रवृत्ति पर लगाम लगाने की जरूरत है. टेस्ट क्रिकेट में आपको हर गेंद को उसकी योग्यता के अनुसार खेलना होता है. जरा सी चूक और आप आउट. शतक के बाद से उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, लेकिन उच्चतम स्तर पर निरंतरता जरूरी है. मुझे टेस्ट क्रिकेट में उनसे काफी उम्मीदें हैं.’
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का दमदार रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का दमदार रिकॉर्ड है. उनका बल्ला इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ खूब चलता है. अब तक इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी 8 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 945 रन बनाए हैं. टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर यशस्वी ने इस टीम के खिलाफ ही बनाया है, जो भारत में आया था. उन्होंने 214 रन की नाबाद पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यशस्वी का स्ट्राइक रेट 67 से ऊपर का है, जो दिखाता है कि वह किस आक्रामक अंदाज से इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हैं. उनके ये आंकड़े बताते हैं कि मैनचेस्टर में भारत को जीत दर्ज करनी है तो जायसवाल को बल्ले से कमाल दिखाना होगा.
Churches set ablaze as burial dispute sparks violence in Chhattisgarh village
RAIPUR: Two churches were torched, a grave was dug up and clashes left several people injured as tensions…

