करुण नायर ही नहीं… टीम इंडिया के इस स्टार का भी दांव पर लगा करियर, रोड़ा बना ये ऑलराउंडर

admin

करुण नायर ही नहीं... टीम इंडिया के इस स्टार का भी दांव पर लगा करियर, रोड़ा बना ये ऑलराउंडर



IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का आगाज 23 जुलाई को होना है. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा. चारो तरफ करुण नायर के चर्चे हैं जो 8 साल की वापसी के बाद फुस्स साबित हुए. लेकिन नायर ही नहीं एक और भी प्लेयर है जिसके टेस्ट करियर पर काले बादल छा चुके हैं. पिछले तीन मुकाबलों से ये खिलाड़ी बेंच गर्म कर रहा है. अब मैनचेस्टर में भी मौका नहीं मिला तो टेस्ट में वापसी करने के लिए फिर पापड़ बेलने पड़ेंगे. 
करुण नायर का शर्मनाक प्रदर्शन
करुण नायर को पिछले तीनों टेस्ट में खेलने का मौका मिला. लेकिन वह 40 से ज्यादा स्कोर करने में कामयाब नहीं हो सके. अब उनके करियर की उलटी गिनती फिर शुरू हो चुकी है. मैनचेस्टर में करो या मरो के मैच में नायर की एंट्री काफी मुश्किल नजर आ रही है. इस सीरीज के बाद उनके करियर पर भी विराम लग सकता है. नायर ने घरेलू प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में कमबैक किया था. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप होने के चलते रडार पर हैं. लेकिन हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह शानदार आंकड़ों के बावजूद वापसी नहीं कर पा रहा है. 
कौन है ये खिलाड़ी? 
ये कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं. बैटिंग में गहराई देखने के चलते उनका टीम इंडिया में कमबैक नहीं हो पा रहा है. उनका टेस्ट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. पिछले साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2024 में 5 टेस्ट में 22 विकेट झटके थे. लेकिन ये आंकड़े इस सीरीज में काम नहीं आ रहे हैं.
कैसा रहा करियर?
कुलदीप यादव ने साल 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें उनके नाम 56 विकेट दर्ज हैं. 2017 में उन्होंने 2 मैच में 9 विकेट झटके. 2018 में 3 मैच खेले और 10 विकेट अपने नाम किए. 2019 में एक टेस्ट खेला और 5 विकेट झटके. इसके बाद 2021 और 2022 में एक-एक टेस्ट नसीब हुआ जिसमें 2 और 8 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद 2024 में उन्होंने शानदार कमबैक किया और 5 टेस्ट में 22 विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढ़ें… Shocking: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच जो रूट ने फोड़ा ‘बम’, कप्तान बेन स्टोक्स पर लगाए आरोप
रोड़ा बना ये ऑलराउंडर
कुलदीप यादव एक स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं जिसके चलते भारत की टेस्ट टीम में उन्हें वापसी के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. कुलदीप से ज्यादा तरजीह वाशिंगटन सुंदर को दी जा रही है. वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं. मैनचेस्टर में भारतीय टीम सीरीज 2-2 की बराबरी पर लाने की फिराक में होगी. ऐसे में कुलदीप को प्लेइंग-XI में मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. 



Source link