Last Updated:July 19, 2025, 00:01 ISTDrumstick farming tips : आजमगढ़ के हरीपुर गांव के रहने वाले किसान अर्जुन मौर्या पिछले 2 साल से सहजन की खेती कर रहे हैं और इस खेती से वह हर सीजन में लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. आजमगढ़. सहजन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसके सेवन से शरीर कई तरह के फायदे होते हैं, वहीं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ साहिजन कमाई के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकता है इस बात को सही साबित कर रहा आजमगढ़ का यह किसान, जो सहजन की खेती से हर सीजन में लाखों रुपए की कमाई कर रहा है. सहजन की सबसे खास बात यह है कि मार्केट में सहजन के फलों के साथ-साथ उसके पेट भी बिक जाते हैं मार्केट में उनकी काफी अधिक डिमांड होती है इसी का फायदा उठाते हुए कई किसान सहजन की व्यावसायिक खेती कर रहे हैं और पारंपरिक खेती से अधिक मुनाफा कमा रहे हैं.
2500 पेड़ से 15 कुंतल सहजन का उत्पादन
आजमगढ़ के हरपुर गांव के रहने वाले किसान अर्जुन मौर्या पिछले 2 साल से सहजन की खेती कर रहे हैं और इस खेती से वह हर सीजन में लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. लोकल 18 से बातचीत करते हुए अर्जुन मौर्या बताते हैं कि उन्होंने तकरीबन ढाई बाई के खेत में सहजन के 2500 पौधे लगाए हुए हैं. जिससे वह हर सीजन में लगभग 15 कुंतल सहजन का उत्पादन कर रहे हैं वहीं दूसरे तरफ मार्केट में सहजन के फलों के साथ-साथ उसकी पत्तियां भी खूब बिकती हैं ऐसे में जहां एक तरफ उन्हें सहजन के फल से कमाई का मौका मिलता है वहीं सहजन की पत्तियों को बेचकर भी वह अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
हर सीजन में होती है लाखों की कमाई
उन्होंने बताया कि सहजन की खेती का आईडिया उनके दिमाग में आजमगढ़ की ही एक ऑर्गेनिक इंडिया कंपनी से जुड़कर आया कंपनी से जुड़ने के बाद उन्हें सहजन की खेती करने का अवसर मिला तब से वह लगातार अपने खेतों में साहिजन का पौधा लगाकर इसकी पैदावार करते हैं और हर सीजन में लगभग 15 कुंतल सहजन का उत्पादन करते हैं जिसे वह मार्केट में बेच देते हैं. अर्जुन मौर्या बताते हैं कि सहजन के इस व्यवसाय से उन्हें हर सीजन में तकरीबन 2 से 3 लख रुपए की कमाई आसानी से हो जाती है और साल भर में तकरीबन तीन बार सहजन के पेड़ से फल और पत्तियां प्राप्त की जा सकती हैं.Location :Azamgarh,Uttar Pradeshhomeagricultureसहजन बना किसान के लिए सोना, ढाई बीघा में 2500 पेड़, हर सीजन में लाखों की कमाई