It’s time for Arshdeep Singh debut in test cricket can be game changer for india Monty Panesar | भारत के इस धाकड़ गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट में उतारने का आ गया वक्त, टीम की ताकत हो जाएगी दोगुनी!

admin

It's time for Arshdeep Singh debut in test cricket can be game changer for india Monty Panesar | भारत के इस धाकड़ गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट में उतारने का आ गया वक्त, टीम की ताकत हो जाएगी दोगुनी!



शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. तीन मैचों के बाद टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से खेला जाएगा. भारत इस मैच को जीतकर के इरादे से मैदान में उतरेगा. मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है. मोंटी पनेसर ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अर्शदीप सिंह को अभी तक प्लेइंग-11 में न देखकर वह हैरान हैं. 
टेस्ट डेब्यू का आ गया समय!
बता दें कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौजूदा दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें अभी तक उन परिस्थितियों में डेब्यू का मौका नहीं मिला है, जहां उनके अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. चूंकि, भारत सीरीज में पिछड़ रहा है, ऐसे में पनेसर का मानना है कि अगले टेस्ट के लिए अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना जरूरी है, क्योंकि हालात उनके अनुकूल होंगे. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक अपने करियर में 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 66 विकेट लिए हैं.
टीम इंडिया की बढ़ेगी ताकत
पनेसर का कहना है कि अर्शदीप इंग्लिश परिस्थितयों में भारत के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. पनेसर ने ANI से कहा, ‘अर्शदीप सिंह को खेलना चाहिए. मुझे हैरानी है कि वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए. वह अच्छे एंगल से गेंदबाजी कर सकते हैं और बाएं हाथ का तेज गेंदबाज एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इंग्लैंड की इन परिस्थितियों में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा होना चाहिए.
बुमराह को भी खेलना चाहिए चौथा टेस्ट
पनेसर ने यह भी कहा कि भारत को जसप्रीत बुमराह को भी खिलाना चाहिए, क्योंकि यह मैच उनके लिए जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह को अगला मैच खेलना चाहिए. यह भारत के लिए जरूरी मैच है. टीम इंडिया को अपना सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक उतारना होगा. बुमराह को अगला टेस्ट खेलना होगा. यह इंग्लैंड की सबसे तेज और उछाल वाली पिच है, इसलिए उन्हें खेलना होगा.’
असिस्टेंट कोच ने दिया अपडेट
भारत अभी भी चौथे टेस्ट में बुमराह को खिलाने की अपनी योजना को लेकर स्पष्ट नहीं है, क्योंकि इस तेज गेंदबाज के मौजूदा सीरीज में सिर्फ तीन मैच खेलने की उम्मीद है. भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने खुलासा किया है कि टीम मैनेजमेंट मैनचेस्टर पहुंचने के बाद बुमराह के चयन पर फैसला करेगा और कोई भी फैसला लेने से पहले कई बातों पर विचार करेगा.



Source link