India vs England Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. लॉर्ड्स में हार के बाद टीम इंडिया 1-2 के अंतर से सीरीज में पीछे हो गई है. इस मुकाबले में जीत हासिल करके उसकी नजर 2-2 की बराबरी करने पर होगी. टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के लिए स्पेशल मैसेज भेजा है. उन्होंने टीम में बदलाव करने की मांग की है और एक जरूरी सलाह भी दी है.
एक्स्ट्रा गेंदबाज को शामिल करने की वकालत
रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव का प्रस्ताव रखा है. रहाणे ने मैनचेस्टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक एक्स्ट्रा गेंदबाज को शामिल करने का प्रस्ताव दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि वे शुरुआती पारी में बड़े रन बनाने और मैच पर नियंत्रण करने का मौका चूक गए. रहाणे लंबे समय से टीम में नहीं हैं और वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं.
रहाणे ने क्या कहा?
रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हम सभी जानते हैं कि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. रन बनाना आसान नहीं होता. हां, इंग्लैंड ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन मुझे लगा कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया. मुझे यह भी लगता है कि आगे चलकर भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करने पर विचार करना चाहिए. आप 20 विकेट लेकर एक टेस्ट मैच या टेस्ट सीरीज जीतेंगे.”
ये भी पढ़ें: पेशाब, उल्टी, डिहाइड्रेशन, फिर भी नहीं छोड़ा मैदान, क्रिकेट इतिहास की सबसे बहादुर पारी! दोहरा शतक के बाद अस्पताल में भर्ती
स्टोक्स की ‘गेम सेंस’ की सराहना
रहाणे ने बेन स्टोक्स के ‘गेम सेंस’ की भी सराहना की, जब उन्होंने तीसरे दिन लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत को रन आउट कराया. उन्होंने आगे कहा, “फील्डिंग के लिए आराम करना बहुत आसान होता है. जब आप लंच से पहले केवल दो या तीन गेंदें बची देखते हैं, तो आप आसानी से आराम कर सकते हैं. गेंद के प्रति उनका रवैया, उनकी तीव्रता और वह रन-आउट यहीं पर मुझे लगा कि इंग्लैंड खेल में वापस आया.”
पंत के रन आउट से पलटा मैच
पंत के रन-आउट ने मैच का रुख बदल दिया. भारत पहली पारी में 387 पर ऑल आउट हो गया. इससे इंग्लैंड को मैच में वापस आने में मदद मिली. मैच में 5 विकेट और दो पारियों में क्रमशः 44 और 33 के स्कोर के कारण स्टोक्स को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया. इस बी भारत तीसरा टेस्ट हारने के बाद सीरीज का चौथा मैच जीतने के लिए तैयार है. अभी प्लेइंग-11 में बदलाव के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ही नहीं…अब इस खिलाड़ी का भी होगा वर्कलोड मैनेज! कोच का सनसनीखेज बयान
FAQ:
1. अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए पहला मैच कब और किसके खिलाफ खेला था?उत्तर: अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए मैच 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. अमेरिका के लॉडरहिल में वह एक टी20 मुकाबला था.
2. अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में डेब्यू कब किया था?उत्तर: अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेला था. उस मैच में उन्होंने 7 और 1 रन बनाए थे.
3. भारत मैनचेस्टर में अब तक कितने टेस्ट मैचों में जीता है?उत्तर: भारत को टेस्ट मैचों में अब तक मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड में एक भी जीत नहीं मिली है.
Tedros at WHO summit on traditional medicine
NEW DELHI: On the closing day of the Second WHO Global Summit on Traditional Medicine, the global health…

