Angkrish Raghuvanshi ruled out of Mumbai Emerging Teams tour of England due to thumb injury | चोट बनी रोड़ा… इंग्लैंड दौरे से अचानक भारत लौटा ये स्टार बल्लेबाज, अब नहीं खेल पाएगा एक भी मैच

admin

Angkrish Raghuvanshi ruled out of Mumbai Emerging Teams tour of England due to thumb injury | चोट बनी रोड़ा... इंग्लैंड दौरे से अचानक भारत लौटा ये स्टार बल्लेबाज, अब नहीं खेल पाएगा एक भी मैच



इंग्लैंड से बड़ी खबर आई है. भारत के एक युवा बल्लेबाज को चोट के चलते अचानक इंडिया लौटना पड़ा है. बता दें कि भारत की पुरुष और महिला टीमें तो इंग्लैंड दौरे पर हैं हीं. इसके अलावा भारत की पुरुष अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है. वहीं, मुंबई इमर्जिंग टीम भी इंग्लैंड टूर पर है. इसी टीम का हिस्सा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई के ओपनर बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी मुंबई इमर्जिंग टीम के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. अंगूठे की चोट उनके इस दौरे में रोड़ा बनी.
चोट बनी रोड़ा… भारत लौटा ये बल्लेबाज
21 साल के अंगकृष रघुवंशी मुंबई इमर्जिंग टीम के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. उन्हें दाहिने हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद इलाज के लिए घर वापस लौटना पड़ा. 28 जून को सूर्यांश शेडगे की कप्तानी वाली मुंबई इमर्जिंग टीम ने अपना एक महीने का इंग्लैंड दौरा शुरू किया. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और विदेशी अनुभव हासिल करने में मदद करने के लिए इस दौरे का आयोजन किया था.
अभी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार एमसीए ने अभी तक रघुवंशी के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. दौरे के दौरान लगी चोट के कारण वह खेल जारी नहीं रख पाए थे और उन्हें मामूली फ्रैक्चर बताया गया था. अंगकृष रघुवंशी आईपीएल में केकेआर के लिए एक प्रमुख युवा खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं. उन्होंने 21 साल की उम्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 22 आईपीएल मैचों में लगभग 29 की औसत से 463 रन बनाकर प्रभावित किया. उन्होंने सोबो मुंबई फाल्कन्स के लिए भी प्रभावी प्रदर्शन किया और 2025 के निराशाजनक सीजन के बावजूद टीम को फाइनल तक पहुंचने में मदद की.
रणजी ट्रॉफी के अनुभवी खिलाड़ी मुंबई की इस टीम का हिस्सा हैं, जिसका समर्थन छह लोगों के स्टाफ द्वारा किया जाता है. टीम मैनेजर एमसीए के कोषाध्यक्ष अरमान मलिक हैं, जबकि हेड कोच पूर्व मुंबई खिलाड़ी किरण पवार हैं.
मुंबई इमर्जिंग टीम का स्क्वाड
सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उपकप्तान), अंगकृष रघुवंशी (चोट के चलते बाहर), आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीक यादव, प्रेम देवकर, ऋषिकेष गोरे, हर्ष अघव और हर्षल जाधव. प्रिंस बदियानी, और जैद पाटनकर.



Source link