Uttar Pradesh

Barabanki News: झाड़ियों में घायल मिले स्टेशन मास्टर, हाथ पैर में बांधी गई थी रस्सी; जानें पूरा मामला

Last Updated:July 18, 2025, 15:46 ISTBarabanki News: बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा के साथ हुई घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अज्ञात हमलावरों ने उन्हें बु…और पढ़ेंबाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के साथ हुई घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है. अज्ञात हमलावरों ने ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा पर हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा. इसके बाद उन्हें रस्सी से बांधकर स्टेशन के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया. जब स्टेशन मास्टर से संपर्क नहीं हो पाया तो रेलवे कर्मियों ने उनकी तलाश शुरू की.

सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें बेहोशी की हालत में झाड़ियों से बरामद किया गया. घायल स्टेशन मास्टर को 108 एंबुलेंस से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्टेशन मास्टर की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना के कारण रेल सेवाएं करीब 2 घंटे तक प्रभावित रही.

घटना के कारण रेलवे व्यवस्था भी चरमरा गई. चौकाघाट स्टेशन से लाइन क्लियर न मिलने के कारण मेल लाइन पर करीब 2 घंटे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. उस समय स्टेशन पर कोई प्वाइंट्समैन मौजूद नहीं था, जिससे स्थिति का पता देर से चला. घाघरा घाट से प्वाइंट्समैन भेजने पर जब सुभाष चंद्र से संपर्क नहीं हो सका, तब अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई.

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पूरी वारदात इतनी चुपचाप हुई कि किसी को भनक तक नहीं लगी. रेलवे बुढ़वल थाना प्रभारी अजमेर सिंह भी इस मामले में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके, जिससे जांच की गंभीरता पर भी सवाल उठ रहे है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. प्रणव कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे घायल स्टेशन मास्टर को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल रेलवे प्रशासन और पुलिस विभाग घटना की जांच में जुटे हुए है. इस हमले ने न केवल स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है.Location :Bara Banki,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबाराबंकीः झाड़ियों में घायल मिले स्टेशन मास्टर, हाथ पैर में बांधी गई थी रस्सी

Source link

You Missed

Scroll to Top