Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए मशहूर हैं. फॉर्मेट चाहे कोई भी हो उनका आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने का अपना ही एक यूनीक स्टाइल है. पंत भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं, जिसमें वह टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. सीरीज के पहले मैच में की दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रचने वाले 27 साल के इस बल्लेबाज ने अब एक ऐसा कारनामा किया है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में अब तक कोई नहीं कर पाया. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में यह यूनीक रिकॉर्ड बनाया.
WTC में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
ऋषभ पंत ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) एडिशन में सिर्फ तीन मैचों के अंदर ही अपने 15 छक्के पूरे कर लिए हैं. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में 15वां छक्का लगाया. इसके साथ ही पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने अभी तक खेले गए सभी चारों एडिशन में 15 या उससे ज्यादा छक्के ठोके हैं. बता दें कि इस भारतीय बल्लेबाज ने पहले WTC एडिशन में 22 छक्के लगाए थे. वहीं, दूसरे और तीसरे एडिशन में क्रमशः 16-16 छक्के लगाए.
मैनचेस्टर में तोड़ेंगे छक्कों का ये महारिकॉर्ड
ऋषभ पंत की नजर मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के चौथे मैच में छक्कों का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल, वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने की दहलीज पर हैं. वह वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच देंगे. इसके लिए उन्हें चार छक्कों की जरूरत है. पंत अब तक टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के लगा चुके हैं, जबकि वीरेंद्र सहवाग के नाम 91 छक्के दर्ज हैं.
चौथे टेस्ट में खेलेंगे ऋषभ पंत?
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने गुरुवार को पुष्टि की कि ऋषभ पंत 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के करीब पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘वह टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करेंगे. देखिए, मुझे नहीं लगता कि ऋषभ को टेस्ट से बाहर रखा जाएगा, चाहे कुछ भी हो जाए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘तीसरे टेस्ट में उन्होंने काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की और अब उनकी उंगली पर दर्द कम होता जाएगा.’
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही दिन विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत को उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने पूरे मैच में कीपिंग नहीं की. हालांकि, दोनों पारियों में वह बैटिंग के लिए आए थे.