Last Updated:July 18, 2025, 15:03 ISTKFC Controversy UP: गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने वसुंधरा स्थित KFC रेस्टोरेंट पर हंगामा किया और जबरन शटर बंद करा दिया. संगठन का आरोप है कि सावन में नॉनवेज बिक्री से कांवड़ियों की भावनाएं आहत हो रह…और पढ़ेंअखिलेश यादव ने KFC मामले में किया ट्वीटहाइलाइट्सगाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने किया बवालसावन माह के दौरान KFC में मांस बिक्री को लेकर विवादअखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट कर सवाल उठाएगाजियाबाद में सावन माह के दौरान मांस बिक्री को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के एक KFC रेस्टोरेंट पर कांवड़ यात्रा के दौरान मांस परोसने का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और रेस्टोरेंट को जबरन बंद करा दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सावन के पवित्र महीने में इस तरह की गतिविधियां धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं और इससे इलाके में अशांति फैल सकती है.
वायरल वीडियो में KFC रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारे लगाए और भगवा झंडे लहराते हुए रेस्टोरेंट के भीतर घुसकर विरोध दर्ज कराया है. वायरल वीडियो में एक युवक यह कहते हुए नजर आ रहा है कि यह हिंदुस्तान है, यहां जो हिंदू चाहेगा वही होगा. वहीं हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने मांग की है कि सावन के पूरे महीने तक केएफसी और अन्य मांसाहारी खाद्य विक्रेताओं को बंद रखा जाए.
इस विवाद ने राजनीतिक रंग भी ले लियाइस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदर्शन का वीडियो साझा किया है. उन्होंने सवाल किया है कि KFC को लाया कौन? उन्होंने सवाल उठाया कि जब KFC को देश में लाया गया था, तब किसी ने धार्मिक भावनाओं की बात क्यों नहीं उठाई. उन्होंने इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे मुद्दे सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उठाए जाते हैं.
अब पुलिस के संज्ञान में आया ये मामलाफिलहास अब ये मामला पुलिस के संज्ञान में भी आ चुका है. स्थानीय पुलिस ने अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. अभी KFC प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकांवड़ यात्रा के बीच KFC पर हंगामा, अखिलेश यादव के ट्वीट से मुद्दा और गर्माया