Last Updated:July 18, 2025, 12:53 ISTSugarcane Farming Tips : बारिश के मौसम में गन्ने के फसलों पर कीटों और रोगों का खतरा मंडराने लगता है. ऐसे में अगर भारी बारिश के बीच गन्ने की पत्तियां काली होने लगी हैं तो तुरंत इन 3 में से कोई 1 उपाय करें. 20 दि…और पढ़ेंशाहजहांपुर: गन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए जुलाई का महीना महत्वपूर्ण होता है. गन्ना इन दिनों तेजी के साथ ग्रोथ करता है. इस समय गन्ने में पोरी बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. गन्ने की फसल पर कई तरीके के कीट हमला करते हैं. गन्ने की फसल पर पत्ती को कुतरने वाले कीट, रस चूसने वाले कीट के साथ-साथ मिली बग का कीट भी हमला करता है. मिली बग गन्ने की पोरी को ही निशाना बनाता है. ध्यान न देने पर यह घातक सिद्ध हो सकता है.
उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान में तैनात वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. नीलम कुरील ने बताया कि जुलाई महीने में गन्ने की फसल पर कई तरह के कीट हमला करते हैं. इन दिनों पत्तियों को कुतरने वाला टिड्डा और आर्मी वर्म जैसे कीट हमलावर होते हैं. इसके अलावा रस चूसने वाला कीट मिली बग भी गन्ने की फसल को निशाना बनाता है. इन दिनों गन्ने में पोरी बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. गन्ने की नरम पोरी पर यह हमला करता है. यह पोरी पर चिपक कर रस की चूसता है. जिससे पौधे को कमजोर करता है. इस कीट का समय पर नियंत्रण कर लेना चाहिए. अन्यथा की स्थिति में यह गन्ने की फसल के उत्पादन को गिरा सकता है.
गन्ने की पोरी पर करता है हमला
इन दिनों गन्ने में पोरी बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. मिली बग कीट गन्ने की गांठों पर चिपक कर रस चूसना शुरू कर देता है. इसके बाद पौधा धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है. पत्तियां काली पड़ने लगती हैं. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया प्रभावित होती है. गन्ने का पौधा नष्ट हो जाता है.
तुरंत करें ये 3 कामरस चूसक कीट मिली बग का समय पर नियंत्रण करना बेहद जरूरी है. अन्यथा यह फसल को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. नियंत्रण करने के लिए 5 लीटर क्लोरोपायरीफॉस 20% ईसी chlorpyriphos 20% EC को घोल बनाकर एक हेक्टेयर में छिड़काव कर दें या 750 ml रॉकेट (Rocket) का घोल बनाकर खेत में छिड़काव कर सकते हैं. इसके अलावा इमिडाक्लोप्रिड (Imidacloprid) नाम का कीटनाशक का छिड़काव करने से भी मिली बग कीट की रोकथाम की जा सकती है.
20 दिन में 2 बार करें ये उपायकीटनाशक का छिड़काव करने के बाद अगर बारिश हो जाए और दोबारा से कीट दिखने लगे तो 20 से 25 दिन का अंतराल रखते हुए इन्हीं में से फिर किसी एक कीटनाशक का छिड़काव कर देना चाहिए. कीट नियंत्रण में जरा भी लापरवाही न करें.Location :Shahjahanpur,Uttar Pradeshhomeagricultureबारिश के मौसम में गन्ने की पत्तियां होने लगी काली? तुरंत करें 3 में से कोई 1..