Lemon and Lentils: भारतीय घरों में दाल खाने का रोज का चलन है, और अक्सर लोग खाने से पहले उसमें नींबू निचोड़कर स्वाद बढ़ा लेते हैं. लेकिन क्या दाल में नींबू मिलाना सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद है? जवाब है – हां, दाल में नींबू निचोड़ना न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है, बल्कि सेहत को कई फायदे भी देता है. नींबू में विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट और साइट्रिक एसिड जैसे न्यूट्रीएंट्स होते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद हैं. आइए जानते हैं इसके 5 बड़े फायदे.
1. आयरन के एब्जॉर्ब को बढ़ाता हैदाल में प्रचुर मात्रा में आयरन होता है, लेकिन शरीर उसे आसानी से एब्जॉर्ब नहीं कर पाता. नींबू का विटामिन-सी इस आयरन को शरीर में अच्छी तरह एब्जॉर्ब्शन करने में मदद करता है. इससे खून की कमी (एनीमिया) से बचाव होता है.
2. पाचन को बेहतर बनाता हैनींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड डाइजेस्टिव प्रॉसेस को बेहतर करता है. जब दाल में नींबू मिलाया जाता है, तो यह गैस, अपच और ब्लोटिंग जैसी परेशानियां को कम करने में मददगार होता है.
3. स्वाद बढ़ाने के साथ कैलोरी कम करता हैघी या तड़के वाली दाल में नींबू निचोड़ने से स्वाद तो बढ़ता ही है, साथ ही यह कैलोरी को भी बैलेंस करता है. नींबू एक नैचुरल फ्लेवर एजेंट की तरह काम करता है और बिना एक्सट्रा फैट या नमक के भी खाने को टेस्टी बना देता है.
4. इम्युनिटी बढ़ाता हैनींबू में मौजूद विटामिन-सी बॉडी की इम्यूनिटी) को मजबूत करता है. अगर रोजाना दाल में नींबू का रस मिलाकर खाया जाए, तो शरीर को वायरल इंफेक्शन और सर्दी-खांसी से बचाव होता है.
5. डिटॉक्स करने में मददगारनींबू शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है. दाल जैसे फाइबर युक्त भोजन के साथ नींबू मिलाने से ये डिटॉक्सिफिकेशन प्रॉसेस और भी असरदार हो जाती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Bhopal Diary | BJP MLA’s controversial remarks ruffle feathers
Second-time BJP MLA Pannalal Shakya’s apprehension at a public event in Guna district about a potential civil war-like…