Nitish Kumar Reddy appointed captain of Bhimavaram Bulls Andhra Premier League 2025 amid IND vs ENG Series | भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच हुआ बड़ा ऐलान, 22 की उम्र में ही ये भारतीय बन गया कप्तान

admin

Nitish Kumar Reddy appointed captain of Bhimavaram Bulls Andhra Premier League 2025 amid IND vs ENG Series | भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच हुआ बड़ा ऐलान, 22 की उम्र में ही ये भारतीय बन गया कप्तान



भारतीय टीम 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट चुकी है. तीन मैचों के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. भारत की नजरें ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले आगामी मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने पर होंगी. इस मैच से पहले एक युवा भारतीय ऑलराउंडर के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. 22 साल के इस खिलाड़ी को एक टीम ने अपने कप्तान बना दिया है. आइए जानते हैं आखिर ये खिलाड़ी कौन है…
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
युवा और होनहार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को आंध्र प्रीमियर लीग (APL) के तीसरे सीजन के लिए भीमावरम बुल्स (Bhimavaram Bulls) का कप्तान नियुक्त किया गया है. नीतीश रेड्डी, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और प्रभावी मध्यम गति की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, अब भीमावरम बुल्स की अगुवाई करेंगे. इस युवा भारतीय की कप्तानी में भीमावरम बुल्स की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट जीतने के लिए दम लगाएगी.
टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं नीतीश
बता दें कि नीतीश रेड्डी इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उन्हें दो मैच खेलने का मौका भी मिला है. पहले मैच की प्लेइंग-11 से बाहर रहे इस ऑलराउंडर को बर्मिंघम में खेलने का मौका मिला, जहां भारत को इतिहास में पहली बार जीत मिली. हालांकि, इस मैच में नीतीश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. दोनों पारियों में वह क्रमशः 1 और 1 रन ही बना सके. वहीं, गेंदबाजी करते हुए कोई विकेट नहीं मिला. वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने गेंद और बल्ले से कुछ दम जरूर दिखाया. इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 43 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके.
कब शुरू होगा आंध्र प्रीमियर लीग 2025?
आंध्र प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 8 अगस्त, 2025 को होगी. यह टूर्नामेंट लगभग दो सप्ताह तक चलेगा और इसका समापन 24 अगस्त, 2025 को होगा. इस पूरे टूर्नामेंट के सभी मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह स्टेडियम आंध्र प्रदेश के क्रिकेट के लिए एक प्रमुख केंद्र है और यहां अक्सर घरेलू और इंटरनेशनल मैच होते रहते हैं. इस सीजन में कुल 7 टीमें हिस्सा लेंगी.



Source link