Tom Smith takes retirement from professional cricket wrote emotional post | 37 की उम्र और 377 विकेट… इस दिग्गज का चौंकाने वाला फैसला, भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच अचानक संन्यास का ऐलान

admin

Tom Smith takes retirement from professional cricket wrote emotional post | 37 की उम्र और 377 विकेट... इस दिग्गज का चौंकाने वाला फैसला, भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच अचानक संन्यास का ऐलान



2025 में अब तक दुनियाभर के कई क्रिकेटर्स संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. यह सिलसिला थम नहीं रहा है… अब एक और खिलाड़ी ने क्रिकेट अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान एक 37 साल के खिलाड़ी ने यह घोषणा की. बता दें कि यह स्पिनर इंग्लैंड का है. हालांकि, भारत-इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं है. आइए जानते हैं प्रोफेशनल क्रिकेट में 377 विकेट लेने वाला यह लेफ्ट आर्म स्पिनर आखिर है कौन…
इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास 
ग्लूस्टरशायर के दिग्गज गेंदबाज टॉम स्मिथ ने टी-20 ब्लास्ट में अपनी टीम के अभियान की समाप्ति के साथ ही प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. चेल्टेनहैम कॉलेज में विटैलिटी ब्लास्ट में ससेक्स शार्क्स के खिलाफ ग्लूस्टरशायर का मैच उनका आखिरी मैच होगा. टॉम स्मिथ ने 2015 में टीम के रॉयल लंदन वनडे कप और पिछले सीजन में टी-20 ब्लास्ट जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. वह क्लब के लिए टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
377 विकेट ले चुके हैं
ग्लूस्टरशायर के लिए टॉम स्मिथ ने करियर की शुरुआत 12 साल पहले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ हुए एक अभ्यास मैच से की थी. क्लब के लिए सभी प्रारूपों में वह अब तक 301 विकेट ले चुके हैं. टी20 में उनके नाम 154 विकेट दर्ज हैं. स्मिथ फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 में कुल मिलाकर 377 विकेट झटके चुके हैं. वहीं, बैटिंग करते हुए उन्होंने 2000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं.
रिटायरमेंट लेटर में क्या लिखा?
क्लब की वेबसाइट के लिए लिखे एक पत्र में स्मिथ ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि यह सही समय है. पिछले कुछ सीजन में, मुझे खेलने के साथ-साथ कोचिंग करियर बनाने का सौभाग्य मिला है और अब मैं उस पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार हूं.’ उन्होंने लिखा, ‘ग्लूस्टरशायर का मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया. पिछले 13 सीजन मेरे और मेरे परिवार, दोनों के लिए बेहद खास रहे हैं. क्लब को डिवीजन वन में पहुंचाने से लेकर दो व्हाइट-बॉल ट्रॉफी जीतने तक, ये क्रिकेट के मैदान पर मेरे सबसे बेहतरीन दिन रहे हैं.’
— Gloucestershire Cricket (@Gloscricket) July 17, 2025
ग्लूस्टरशायर के हेड कोच मार्क एलेन ने स्मिथ के पूरी तरह से कोचिंग की भूमिका में आने पर बधाई दी. एलेन ने कहा, ‘टॉम ने 50 से ज्यादा प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.’ उन्होंने कहा, ‘कोचिंग में एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए, हमें पूरा विश्वास है कि वह उसी ऊर्जा और कौशल के साथ आगे बढ़ेंगे, जिसने उनके खेल करियर को परिभाषित किया है. वह इस क्षेत्र में पहले ही काफी प्रगति कर चुके हैं. हम ग्लूस्टरशायर क्रिकेट में उनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगे.’



Source link