Last Updated:July 17, 2025, 19:40 ISTRoshni Khan Lucknow Story : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बार डांसर रोशनी खान उर्फ नाज ने अपनी ही मासूम बेटी का कत्ल कर दिया. रोशनी और उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने हत्या के बाद संबंध भी बनाए. दोनों ने उसी रूम…और पढ़ेंलखनऊ में बार डांसर रोशनी खान ने अपनी ही मासूम बेटी का किया कत्ल, सामने आई दिल दहला देने वाली कहानी.. लखनऊ. लखनऊ के कैसरबाग के खंदारी बाजार में 7 साल की बेटी की हत्या करने वाली रोशनी खान उर्फ नाज को लेकर सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. रोशनी खान की शाहरुख खान से करीब 10 साल पहले शादी हुई थी. दोनों की 7 साल की एक बेटी थी. 14-15 जुलाई की रात 3 बजे रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन घुमाया. पुलिस से झूठी कहानी गढ़ते हुए बताया कि उसके पति ने बेटी की हत्या कर दी है. थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि शव में कीड़े पड़ गए थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों को देखकर पुलिस का शक रोशनी पर ही गहराया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या स्वीकर कर ली. पुलिस ने उसके प्रेमी उदित जायसवाल को 16 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. बार डांसर रोशनी खान ने अपनी मासूम बेटी का कत्ल किया. पति को छोड़कर प्रेमी उदित के संपर्क में वह कैसे आई? शाहरुख खान और रोशनी के रिश्ते क्यों बिगड़े, आइये जानते हैं इन सब सवालों के बारे में…….
क्लबों में डांस करने जाती थी रोशनी
लखनऊ के कैसरबाग के खंदारी बाजार इलाके में रहने वाले शाहरूख खान ने 10 साल पहले रोशनी से शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. दोनों के एक बेटी हुई. शादी के बाद दोनों में झगड़े होने लगे. रोशनी क्लबों में डांस करने जाती थी. उसे लोग डांसर के तौर पर ही जानते थे. क्लब में रोशनी की मुलाकात उदित जायसवाल से हुई.दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. इधर, शाहरुख से रोशनी के रिश्ते के बिगड़ते चले गए. इसी बीच, रोशनी ने पति का घर छोड़ दिया और प्रेमी उदित के साथ लिव-इन में रहने लगी. रोशनी अपने साथ अपनी मासूम बेटी को भी ले गई.
पति के फ्लैट पर कब्जा जमा लिया
इस पर भी रोशनी का मन नहीं भरा तो पति शाहरुख और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवा दिया. जेठ सलमान, सास परवीन और दो ननदों रुखसार और रूमी के खिलाफ अलग से केस दर्ज करवाए. सभी को जेल भिजवा दिया. इस तरह से पति के खंदारी बाजार स्थित फ्लैट पर कब्जा जमा लिया. यहीं पर उदित को अपने साथ रख लिया. शाहरूख किराए के घर में रहने ल्गा. उसने 18 मई 2025 को रोशनी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. इसके बाद तो रोशनी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वह किसी भी कीमत पर शाहरूख को जेल भिजवाने का प्लान बनाने लगी.
लाश को बेड पर रखकर प्रेमी के साथ सो गई
अब बात करते हैं घटना वाले दिन की. 7 जुलाई के आसपास शाहरुख खान फ्लैट पर अपनी बेटी से मिलने पहुंचा. पत्नी रोशनी और उसके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. थोड़ी देर बाद शाहरुख अपने कमरे लौट गया. रोशनी ने इस झगड़े के बाद खौफनाक प्लान बनाया. उसने बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को बेड पर रखकर प्रेमी के साथ सो गई. रात में मजे से शराब पार्टी की. प्रेमी के सामने टू-पीस डांस किया. प्लान के तहत फ्लैट छोड़कर होटल में रहने चली गई. करीब 36 घंटे बाद पति को फंसाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को बेटी की हत्या की सूचना दी.Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshशाहरुख से शादी, उदित से प्यार, दिल दहला देगी ‘कातिल मां’ रोशनी खान की कहानी