Health

Trending Quiz General Knowledge Question Which is that meat whose consumption causes colon cancer | Trending Quiz : वो कौन सा मांस है, जिसे खने से आंतों का कैंसर होता है?



General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में खूब रुचि ले रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge का एक अहम पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर के तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 –  किस विटामिन की कमी से पेट की नसें कमजोर हो जाती हैं?जवाब 1 –  कुछ लोगों को नसों से जुड़ी समस्याएं इसलिए हो जाती हैं क्योंकि उनके शरीर में कुछ जरूरी विटामिन्स की कमी होती है. जिन पोषक तत्वों की कमी से यह समस्या सबसे अधिक होती है. इनमें कॉपर (तांबा), विटामिन B1, B6, B9 (फोलिक एसिड), B12 और विटामिन E शामिल हैं. हालांकि विटामिन B6 की अधिकता मात्रा भी नसों को नुकसान पहुंचा सकती है. जिससे पेट और शरीर के अन्य अंगों की नसों को नुकसान पहुंचने की आशंका होती है. 
सवाल 2 –  वो कौन सा फल है, जो कैंसर सेल्स को मारता है?जवाब 2 – पैनक्रेटिस्टेटिन एक रासायनिक कंपाउंड है, जो हवाई में पाए जाने वाले ‘स्पाइडर लिली’ में मिलता है. इसकी खासियत यह है कि ये सिर्फ कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करता है, और स्वस्थ कोशिकाओं को सुरक्षित रखता है. 
सवाल 3 – वो कौन सा मांस है, जिसे खने से आंतों का कैंसर होता है?जवाब 3 – प्रोसेस्ड मांस खाने से आंतों के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. रिसर्च में पाया गया है कि थोड़ी मात्रा में भी प्रोसेस्ड मांस खाने से आंतों के कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है. ठीक वैसे ही, जैसे तंबाकू और शराब को कैंसर का साबित कारण माना जाता है.
Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए जनरल नॉलेज से प्रश्न हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहे हैं. ऐसे में GK के सवालों को याद करने का सबसे बेहतर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. आज हम आपके लिए Quiz के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.



Source link

You Missed

SC Collegium recommends appointments of Judges in four HCs
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजीई) बीआर गवई की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय का कोलेजियम 15 सितंबर…

CM Omar urges Centre to hand over NH-44 to J&K administration
Top StoriesSep 16, 2025

जेके प्रशासन को NH-44 सौंपने के लिए केंद्र से आग्रह करते हुए सीएम ओमर

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क संपर्क, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के…

Scroll to Top