AI Tool Econex Uses: दिल से जुड़ी कई बीमारियां होती हैं, जैसे दिल के वॉल्व की समस्या, जन्मजात दिल की बीमारी और दूसरी ऐसी चीजें जो दिल के काम करने की ताकत को कमजोर करती हैं. इस बीमारी से दुनिया भर के लाखों लोग प्रभावित होते हैं, लेकिन उन्हें इस बारे में समय रहते पता नहीं चलता. इसके पीछे की वजह यह है कि उनके पास जांच के लिए सही और सस्ता तरीका नहीं होता.
अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने एक AI टूल बनायाइस समस्या को हल करने के लिए, अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी की एक टीम ने एक खास एआई टूल बनाया है, जिसका नाम है ‘इकोनेक्स्ट’. ये टूल सामान्य ईसीजी की मदद से दिल की छुपी हुई बीमारियां पकड़ सकता है.
‘इकोनेक्स्ट’ टूल मरीजों की सही पहचान करता हैनेचर पत्रिका में पब्लिश्ड स्टडी में, ‘इकोनेक्स्ट’ टूल कार्डियोलॉजिस्ट से भी ज्यादा सही तरीके से मरीजों की पहचान करता है, साथ ही बताता है कि किस मरीज को अल्ट्रासाउंड कराना चाहिए.
दिल की ज्यादातर बीमारियों के किफायती टेस्ट नहीं हैंकोलंबिया विश्वविद्यालय के वैगेलोस कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन्स में मेडिसिन और बायोमेडिकल इंफॉर्मेटिक्स के प्रोफेसर पियरे एलियास ने कहा कि हमारे पास कुछ बीमारियों के लिए टेस्ट हैं, जैसे कि आंत की जांच के लिए ‘कोलोनोस्कोपी’ और स्तन कैंसर की जांच के लिए ‘मैमोग्राम’. लेकिन दिल की ज्यादातर बीमारियों के लिए ऐसे किफायती टेस्ट नहीं हैं.
एलियास ने किया ‘इकोनेक्स्ट’ ईसीजी डेटा का इस्तेमालएलियास ने कहा, “‘इकोनेक्स्ट’ ईसीजी डेटा का इस्तेमाल करता है ताकि महंगे अल्ट्रासाउंड सिर्फ उन्हीं मरीजों को कराना पड़े जिनको सच में जरूरत हो.” रिसर्चर्स ने कहा, “‘इकोनेक्स्ट’ ऐसी बीमारियां पकड़ सकता है, जो डॉक्टर सामान्य ईसीजी देखकर नहीं पकड़ पाते. हमें लगता है कि ईसीजी और एआई मिलकर जांच का एक नया तरीका बना सकते हैं, जिससे हार्ट की बीमारियां पूरी तरीके से पता लगेंगी.”
2,30,000 मरीजों पर हुआ रिसर्चइस रिसर्च में इस टूल को लगभग 2,30,000 मरीजों के 12 लाख से भी ज्यादा ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम के डेटा के साथ जोड़ा गया है और जांच की गई है. इस जांच में ‘इकोनेक्स्ट’ नाम का स्क्रीनिंग टूल दिल की बनावट से जुड़ी बीमारियां सही तरीके से पहचान पाने में सफल रहा. इसमें दिल की कमजोर स्थिति, वाल्व की बीमारी और फेफड़ों में हाई ब्लड प्रेशर जैसी बड़ी बीमारियां शामिल थीं. 13 कार्डियोलॉजिस्ट की तुलना में ‘इकोनेक्स्ट’ ने 3,200 ईसीजी टेस्ट में से 77 प्रतिशत दिल से जुड़ी बीमारियां बिल्कुल सही पकड़ीं.–आईएएनएस
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.